मुंबई, 7 मई . पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी शिविरों पर हमले किए गए. मनोज मुंतशिर समेत मनोरंजन जगत के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सेना के शौर्य को सलाम किया.
मनोज मुंतशिर, अभिनेता परेश रावल, रितेश देशमुख, हिना खान, निमरत कौर, अशोक पंडित समेत तमाम सितारों ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की.
गीतकार, लेखक मनोज मुंतशिर ने ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जय हिंद, जय हिंद की सेना.” मधुर भंडारकर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया और लिखा, “हमारी प्रार्थनाएं भारतीय सेना के साथ हैं. एक राष्ट्र के तौर पर हम सब एक साथ खड़े हैं. जय हिंद, वंदे मातरम.”
अभिनेत्री निमरत कौर ने लिखा, “हमारी सेना के साथ एकजुट होने का समय है. एक देश, एक मिशन. जय हिंद ऑपरेशन सिंदूर.”
अनुपम खेर ने एलओसी के पार आतंकी ढांचे को निशाना बनाने वाले ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की तारीफ की. अनुपम खेर ने एक्स हैंडल पर लिखा, “भारत माता की जय ऑपरेशन सिंदूर.”
परेश रावल ने लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर.” वहीं, अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, “जय हिंद की सेना, भारत माता की जय.” अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने लिखा, ऑपरेशन सिंदूर, जय हिंद, जय भारत.”
भारतीय सेना ने हमले के बाद अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट शेयर कर इस कार्रवाई की पुष्टि की, जिसमें कहा गया, “न्याय हुआ, जय हिंद.”
उल्लेखनीय है, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस हमले को लेकर आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने निंदा करते हुए इसे आतंकियों की कायराना हरकत बताया था. इस कायराना हमले के 15 दिन बाद ही भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमला बोल उन्हें बर्बाद कर दिया. पाकिस्तान ने खुद माना है कि भारत ने एयर स्ट्राइक की है. देश के आम हो या खास लोग सब इस सैन्य कार्रवाई पर गौरवान्वित हैं.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के कम से कम 10 लोगों की मौत, खुद की आतंकी ने पुष्टि
अमेरिका में महिला ने अपने कजिन से की शादी, प्रेग्नेंसी के दौरान खुला राज
बिहार में महिला के प्राइवेट पार्ट से चरस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रोहित शर्मा: 275 रुपये स्कूल फ़ीस माफ़ होने से वर्ल्ड कप चैंपियन तक
एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद नरक की यात्रा: तीन मिनट के अनुभव ने सबको चौंका दिया