Ahmedabad, 19 अक्टूबर . Ahmedabad के पालड़ी इलाके में स्थित जैन मंदिर में हुई चांदी चोरी का मामला क्राइम ब्रांच की सक्रियता से सुलझ गया है. Police ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
चोरी की घटना 13 अक्टूबर को सामने आई थी. मंदिर के सेक्रेटरी ने पालड़ी Police स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया कि मंदिर से मुकुट, अंगी, कुंडल और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए हैं.
शुरुआती जांच में पता चला कि मंदिर के पुजारी मेहुल कुछ समय के लिए cctv कैमरे बंद कर रहा था. चोरी के बाद मेहुल राठौड़, सफाई कर्मी किरण और हेतल फरार हो गए.
पालड़ी Police ने हेतल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए Police कमिश्नर ने जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी. क्राइम ब्रांच ने हेतल से पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा किया.
जांच में सामने आया कि मेहुल राठौड़ अपने भाई के साथ पिछले 15 वर्षों से मंदिर में पुजारी का काम कर रहा था. ढाई साल पहले मूर्ति के पीछे की दीवारों में कीड़े लग जाने के कारण जड़ाई को हटाकर बेसमेंट में रखा गया था. इस दौरान पुजारी ने चुपके से कटर की मदद से दो अंगी, कुल वजन 7 किलो, काटकर रौनक शाह को बेच दीं. रौनक शाह चोरी की चांदी को पिघलाकर नकद में बेचकर नई चांदी खरीदता था.
पूरी चोरी में पुजारी ने कान की बाली, मुकुट और अंगी के कटे हुए हिस्सों को एक प्लास्टिक बैग में डालकर आधा हिस्सा संजय को दे दिया. हेतल और किरण भी इसमें शामिल थे और संजय को चांदी बेचने का काम संभालते थे. जब पुजारी को पकड़े जाने का खतरा महसूस हुआ, तो वह फरार हो गया.
क्राइम ब्रांच ने महिला समेत चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में कुल 49.1 लाख रुपए की चांदी, नकद, मोबाइल और वाहन सहित कुल 72.87 लाख का कीमती सामान जब्त किए गए.
Police ने पूरे मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्राइम ब्रांच पीआई महेंद्र सालुंके ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
हजारीबाग में 'जीएसटी बचत उत्सव' का असर, एक दिन में 150 करोड़ से अधिक की खरीदारी
भारत का ये मंदिर बारिश होने से पहले ही खोल` देता है बड़ा राज, कोई नहीं सुलझा पाया है ये रहस्य
नैनीताल की कैंडल्स : दीपावली में सांस्कृतिक विरासत और कारीगरी की चमक
बिग बॉस 19 में डब्बू मलिक ने बेटे अमाल को दी महत्वपूर्ण सीख
देवघर में भाई ने भाई को ट्रक से कुचलकर मार डाला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात