Mumbai , 28 जुलाई . अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी तारा बेदी कौशल को लेकर भावुक पोस्ट किया. ये पोस्ट ‘तारा’ के उनके परिवार में पांच साल पूरे करने की खुशी को लेकर था.
Monday को, मंदिरा बेदी ने इस खास मौके को याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें तारा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बिताए गए खुशहाल पलों को दिखाया गया है. इस वीडियो में उनके रेस्टोरेंट में घूमने की झलकियां हैं, जहां तारा हंसती हुई और कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही है. वीडियो की शुरुआत एक खास पल से होती है जिसमें तारा शांति से बैठकर ‘ओम शांति शांति’ मंत्र का जाप कर रही है.
इस वीडियो के कैप्शन में मंदिरा ने लिखा, ”पांच साल पहले, एक छोटी सी धूप हमारे जीवन में आई… और तब से हम हमेशा मुस्कुरा रहे हैं. धन्यवाद तारा, हमारे जीवन में आने के लिए. तुम पूरी तरह से मेरा प्यार और मेरी चमक हो. हम तुमसे उतना प्यार करते हैं जितना तुम सोच भी नहीं सकती.”
बता दें कि मंदिरा बेदी ने जुलाई 2020 में तारा को गोद लिया था और अपने परिवार का अहम सदस्य बनाया. तब तारा सिर्फ चार साल की थीं. उस वक्त मंदिरा और उनके पति राज कौशल को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी करने में लगभग तीन साल लग गए थे. मंदिरा ने इस पूरी भावनात्मक यात्रा को खुलकर साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें कुछ मुश्किलें भी आईं, खासकर जब उनके बेटे वीर को अपनी छोटी बहन के साथ एडजस्ट होने में थोड़ा समय लगा.
25 अक्टूबर 2020 को मंदिरा बेदी ने पहली बार तारा की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा, ”वो हमारे पास भगवान के आशीर्वाद की तरह आई है. हमारी छोटी लड़की, तारा. चार साल और कुछ महीने की, जिसकी आंखें सितारों की तरह चमकती हैं. अपने भाई वीर की बहन. हम खुले दिल और सच्चे प्यार से उसका स्वागत करते हैं. हम आभारी और खुशकिस्मत हैं. धन्य हैं तारा बेदी कौशल.”
–
पीके/केआर
The post ‘पांच साल पहले, सूरज की छोटी सी किरण हमारे जीवन में आई’, बेटी तारा के लिए मंदिरा बेदी ने किया पोस्ट appeared first on indias news.
You may also like
राजस्थान : जयपुर में भारी बारिश, जलभराव के कारण सड़कों पर फंसे यात्री
दिल्ली : सीएम ने 'बारापुला रोड फेज-3 परियोजना' से जुड़ी खामियों की जांच का आदेश दिया
डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा चकनाचूर, इतने रन बनाते ही कप्तान शुभमन गिल रचेंगे नया इतिहास
ओवैसी ने सरकार से पूछे सवाल, जब पानी नहीं दे रहे तो पाकिस्तान से मैच कैसे खेल सकते हैं?
इंदौरः जिला प्रशासन ने शासकीय मंदिर की 150 करोड़ मूल्य की जमीन का लिया कब्जा