पटना, 17 मई . बिहार की राजधानी पटना के बीएन कॉलेज में बम फेंकने और एक छात्र की मौत की घटना से नाराज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को कॉलेज पहुंच गए. उन्होंने इस दौरान सभी लोगों से बात की और अनुशासनहीनता पर गहरी नाराजगी जताई.
इस क्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के छात्रावास में अवैध कब्जे को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसा लगता है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग विश्वविद्यालय के छात्रावास के कमरों में अवैध कब्जा किए हुए हैं. ऐसे क्रिमिनल लोगों का विश्वविद्यालय से कोई संबंध नहीं है. जाहिर है कि इस स्थिति में उनका प्रभाव छात्रों पर भी पड़ेगा.
आरिफ मोहम्मद खान ने आगे कहा, “हमने छात्र यूनियन से भी कहा है कि यह जिम्मेदारी केवल विश्वविद्यालय प्रशासन की ही नहीं है. सभ्य समाज वह होता है जहां पुलिस के डंडे से नहीं बल्कि स्वत: अनुशासन स्वीकार किया जाता है. एक जमाना वह था जब विश्वविद्यालय के अंदर यह अच्छा नहीं लगता था, जब विश्वविद्यालय प्रशासन को विश्वविद्यालय के अंदर किसी मामले में पुलिस को बुलाना पड़ता था. विश्वविद्यालय में अनुशासन रखना विश्वविद्यालय प्रशासन का काम है, लेकिन आज स्थितियां बदल गई हैं. यह हमारी बदकिस्मती है. ऐसा नहीं है कि यह हाल केवल पटना विश्वविद्यालय में है, अन्य विश्वविद्यालयों का भी यही हाल है.”
उन्होंने छात्र यूनियन के लोगों से भी कहा कि यूनियन का एक उद्देश्य है. यहां छात्र अपने जीवन को विकसित करने आते हैं. लेबर यूनियन की तरह स्टूडेंट यूनियन नहीं होती है. यह एक परिवार है. वाइस चांसलर से लेकर सारे टीचर और छात्र एक परिवार हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि अनुशासनहीनता से विश्वविद्यालय नहीं चलता है. सभी छात्रों की यह जिम्मेदारी है. उस मंदिर की पवित्रता बनी रहनी चाहिए. मैं राजभवन में बैठकर फैसले नहीं लूंगा. अगर कोई समस्या होगी, तो मैं वहां जाऊंगा जहां समस्या पैदा हुई है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बीएन कॉलेज में परीक्षा के दौरान किसी बात को लेकर छात्रों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई और फिर उसी दौरान हुई बमबाजी में सुजीत कुमार नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
Jio, Airtel, Vi यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका! एक बार फिर महंगे होने वाले हैं रिचार्ज प्लान्स
"Nothing Phone 3 vs OnePlus 13s" कौन-सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर? कंपैरिजन से समझें
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ और मेट्रो इन दिनों: बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला
भारी बारिश के बावजूद हजारों लोगों ने दलाई लामा का 90वां जन्मदिन मनाया
"Electric MPV" भारत में जल्द लॉन्च होगी सिट्रोएन इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV, जानें कीमत और फीचर