Next Story
Newszop

पोप फ्रांसिस का आज होगा अंतिम संस्कार, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Send Push

नई दिल्ली, 26 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित करने गईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के माध्यम से भारत की ओर से संवेदनाएं प्रकट कीं.

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू के एक्स पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “राष्ट्रपति जी भारत की जनता की ओर से परम पावन पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. समाज के प्रति उनकी सेवा को विश्व सदैव याद रखेगा.”

राष्ट्रपति कार्यालय ने एक्स पोस्ट में राष्ट्रपति मुर्मू की पोप के शव पर पुष्प अर्पित करती हुई फोटो पोस्ट कर लिखा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन सिटी के सेंट पीटर बेसिलिका में परम पावन पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित की.”

राष्ट्रपति मुर्मू पोप के अंतिम संस्कार समारोह में भाग लेने के लिए वहां पहुंची हैं . राष्ट्रपति के साथ अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डि’सूजा भी गए हैं.

पोप फ्रांसिस का निधन 21 अप्रैल को 88 वर्ष की उम्र में स्ट्रोक और हृदय गति रुकने से हुआ था. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सेंट पीटर्स बेसिलिका में रखा गया है. शनिवार को अंतिम संस्कार समारोह में दुनिया भर के नेता और हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे.

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दिन भारत ने भी राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान भारत का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा.

बता दें कि पोप फ्रांसिस पिछले कुछ महीनों से लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. उन्हें 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां निमोनिया और एनीमिया का इलाज किया गया. इसके अलावा, वे करीब पांच सप्ताह तक फेफड़ों में संक्रमण की वजह से अस्पताल में रहे. इलाज के दौरान वेटिकन ने जानकारी दी थी कि उनके रक्त परीक्षण में किडनी से जुड़ी कुछ चिंताजनक स्थितियां दिखाई दी थीं. हालांकि, उपचार के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ और 14 मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

पीएसएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now