Next Story
Newszop

उत्तर प्रदेश: बरेली में कांवड़ यात्रियों पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल, पेश किया एकता का मिसाल

Send Push

बरेली, 11 जुलाई . सावन की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई. प्रदेश के संवेदनशील जिलों में से एक बरेली में भी पहले जत्थे की रवानगी के साथ हर्षो-उल्लास के साथ कांवड़ यात्रा की शुरुआत हुई. जिले में हिंदू-मुस्लिम एकता का मिसाल देखने को मिला, जहां पर कांवड़ यात्रियों पर मुस्लिम भाइयों ने पुष्प वर्षा की.

बरेली में जिस स्थान पर सावन माह, 2023 के दौरान बवाल हुआ था, वहां पर इस बार हिंदू-मुस्लिम एकता का मिसाल देखने को मिला. दो साल पहले थाना बारादरी क्षेत्र के अंतर्गत शहानूरी मस्जिद के पास बवाल हुआ था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ. सावन के पहले दिन जल लेने जा रहे कांवड़ यात्रियों पर मुस्लिम समुदाय और स्थानीय लोगों ने कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की.

क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “नवादा में शहानूरी मस्जिद के सामने से कांवड़ यात्रा निकलती है. पहली कांवड़ का जो जत्था हरिद्वार जाता है, उस पर स्थानीय लोगों द्वारा पुष्पवर्षा की गई. लोगों को फूल-मालाएं पहनाकर और गले मिलकर उनका स्वागत किया गया. बहुत ही शांति और सद्भाव के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई.”

स्थानीय मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति ने कहा, “सभी लोगों के सहयोग से कांवड़ यात्रा निकल रही है. हमने सभी कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया. शांतिपूर्वक और भाईचारे से क्षेत्र से कांवड़ यात्रा निकल रही है. किसी को कोई परेशानी नहीं है. इससे पहले यहां पर जो दाग लगा था, आज वह साफ हो गया है. सभी गलतफहमी दूर हो चुकी हैं. सभी जानते हैं कि विवाद को एक साजिश के तहत बढ़ाया जाता है, लेकिन हम इस बार भाईचारा बनाकर रखेंगे. कोई विवाद नहीं होने देंगे.”

अन्य स्थानीय ने बताया, “कांवड़ यात्रा में मुस्लिम समाज का विशेष सहयोग रहा. पुष्प वर्षा की गई, कांवड़ियों पर माल्यार्पण किया गया. हिंदू-मुस्लिम एक प्लेटफॉर्म पर हैं, किसी भी तरह के दहशत का माहौल नहीं है.”

अन्य लोगों ने भी मुस्लिम समाज के लोगों की सराहना की. मुस्लिम समाज के लोग कांवड़ियों के साथ-साथ मंदिर गए.

एससीएच/डीएससी

The post उत्तर प्रदेश: बरेली में कांवड़ यात्रियों पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल, पेश किया एकता का मिसाल first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now