Top News
Next Story
Newszop

बिहार में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बोलीं मंत्री लेसी सिंह- चारों सीटें एनडीए जीतेगी

Send Push

पटना, 15 अक्टूबर . बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया. तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को मतगणना होगी. इस पर बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने चारों सीटों पर एनडीए गठबंधन के जीतने का दावा किया है.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “सभी एनडीए के घटक दलों में आपसी सामंजस्य से चीजें तय हो गई हैं. अब घोषणा में सब साफ कर दिया जाएगा कि किस जगह से कौन सा उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा. इन चार सीटों में तीन महागठबंधन के खाते में हैं और एक एनडीए के खाते में हैं, यह सही बात है. लेकिन, इस बार हम चारों सीटों पर जीतेंगे. इस बार हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए चारों सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं.”

इसके बाद बिहार में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता दर्शन संवाद यात्रा के दूसरे चरण चरण की शुरुआत को लेकर उन्होंने कहा, “सभी दल के लोग अपने-अपने हिसाब से यात्रा निकालते हैं. अपने हिसाब से राजनीतिक कार्यक्रम करते हैं. तेजस्वी यादव को विपक्ष के नेता की हैसियत से देखना चाहिए था. जब राज्य में बाढ़ आई तो वह बिहार तो छोड़िए, देश में ही नहीं थे. वह विदेश चले गए थे. इससे यह साफ होता है कि राज्य के लोगों की समस्याओं को लेकर विपक्ष के नेता कितने संवेदनशील हैं.”

इसके बाद उन्होंने कहा,“तेजस्वी यादव कोई भी यात्रा करें, उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. वह बोल रहे हैं कि वह अपने लोगों से मिलेंगे. वह तो अपने परिवार में ही सिमटे हुए हैं. यह साफ-साफ दिखता है कि उन्हें राज्य के लोगों की कितनी परवाह है. उन्हें अब जनता जान गई है.”

पीएसएम/जीकेटी

The post first appeared on .

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now