पटना, 29 अप्रैल . बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधा . उन्होंने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही है और इस हमले के पीछे जो भी षड्यंत्रकारी हैं, उन्हें किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि इस हमले में पाकिस्तान का संरक्षण शामिल है और भारत ने इसी के जवाब में सिंधु जल समझौते को स्थगित करने का निर्णय लिया है.
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि वह भारत के खिलाफ अपनी धरती से आतंकवाद को बढ़ावा देकर बच नहीं सकता. उन्होंने कहा कि यह समय वह नहीं रहा जब भारत चुप रहता था. आज देश में नरेंद्र मोदी जैसे निर्णायक नेतृत्व वाला प्रधानमंत्री है, जो आतंकवादियों और उनके समर्थकों को दुनिया के किसी भी कोने में ढूंढ निकालने और दंडित करने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि सिंधु जल समझौते को स्थगित करना एक रणनीतिक कदम है, जिससे पाकिस्तान को पानी की आपूर्ति पर असर पड़ेगा और उसकी सरकार और वहां की जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार इस मुद्दे पर जो भी राजनीतिक या कूटनीतिक कदम उठाने चाहिए, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस विषय पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन इतना जरूर कहा कि भारत की जनता की भावनाएं इस आतंकी हमले को लेकर बेहद आहत हैं और प्रधानमंत्री ने इन भावनाओं को पूरी मजबूती से वैश्विक मंच पर रखा है. उन्होंने दोहराया कि इस बार न केवल हमले के सीधे जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी, बल्कि उन सभी को भी सबक सिखाया जाएगा, जो इस तरह की घटनाओं के पीछे किसी भी रूप में शामिल हैं या समर्थन करते हैं.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
आमिर बनने का टोटका: धन की कमी को दूर करने के लिए शरीर के इस अंग पर बांधे काला धागा ⤙
Android's April 2025 Google System Updates Bring Major Enhancements Across Devices
29, 30 अप्रैल के दिन इन राशियों को मिलेगी अचानक बड़ी खुशखबरी माँ दुर्गा हुई मेहरवान
हर रात अचानक 3 से 5 के बीच खुलती है नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत ⤙
Horoscope Today, April 29, 2025: Check Astrological Predictions for All Zodiac Signs