Mumbai , 23 अक्टूबर . Mumbai के एंटॉप हिल इलाके से ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां पति ने पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसे उसके चरित्र पर शक था. मामला पारिवारिक विवाद से शुरू हुआ और देखते-देखते जघन्य अपराध में बदल गया.
यह घटना एंटॉप हिल के प्रतीक्षा नगर इलाके की है. Police के अनुसार, आरोपी का नाम रामसिंगार यादव (40) है, जबकि मृतका की पहचान चंदा देवी यादव (27) के रूप में की गई है. दोनों के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था.
Police के अनुसार, आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े और कहासुनी होती रहती थी. Wednesday की रात दोनों के बीच फिर एक बार मामूली बहस हुई, लेकिन इस बार यह बहस खून में बदल गई.
बहस के दौरान गुस्से में आकर रामसिंगार ने चंदा की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान चंदा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. हालत बिगड़ता देख आरोपी उसे पास के अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चंदा देवी को मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही वडाला टीटी Police मौके पर पहुंची. Police ने आरोपी रामसिंगार यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
Police की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था. रामसिंगार यादव अकसर अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और इसी शक की वजह से घर में आए दिन झगड़े होते थे.
फिलहाल आरोपी Police हिरासत में है और आगे की जांच जारी है. Police यह भी पता लगा रही है कि वारदात के समय घर में और कोई मौजूद था या नहीं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह परिवार अक्सर झगड़े करता था, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि बात हत्या तक पहुंच जाएगी.
Police ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार से पूछताछ की जा रही है.
–
वीकेयू/पीएसके
You may also like
सोनभद्र की पंचमुखी पहाड़ी के गुफाओं में अनसुलझे रहस्य, आज तक कोई नहीं जान पाया
'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की इच्छाशक्ति और क्षमता का प्रतीकः राजनाथ सिंह
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से मिल` जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
सिंगल मदर होना आसान नहीं : अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे
Digital Payment: 6 महीने में लगभग 100% ट्रांजेक्शन ऑनलाइन... भारत में डिजिटल पेमेंट का बोलबाला, इस मामले में UPI ने मारी बाजी