रांची, 16 अक्टूबर . भाजपा नेता सीपी सिंह ने Thursday को उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे को उनकी प्रतिभा का नतीजा बताया.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि भाजपा में नेताओं की फौज है. पूरे इंडिया गठबंधन में जितने नेता होंगे, उतने नेता हमारे एक प्रदेश में हैं. Chief Minister योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक हैं. उनका बिहार जाना पार्टी के लिए सकारात्मक नतीजे सामने ला सकता है. Chief Minister योगी की अपनी अलग पहचान है. ऐसी स्थिति में निश्चित तौर पर विपक्षी दलों को Political मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना होगा.
उन्होंने दावा किया कि प्रियांक खड़गे पहले भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करता है. आरएसएस एक देशभक्त राष्ट्रीय संगठन है. यह बात Pakistanपरस्त चमचों को पसंद नहीं है. प्रियांक खड़गे जैसे लोगों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है. इन लोगों के पत्र लिखने या नहीं लिखने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इनके दादा-परदादा भी संघ पर बैन लगा चुके हैं, तब भी इन लोगों को कुछ हासिल नहीं हुआ था.
उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर कहा कि यह पूरे देश में भी होगा. पश्चिम बंगाल में भी एसआईआर की मांग हो रही है. Jharkhand में भी मतदाता पुनरीक्षण की मांग होती है, तो ये लोग आपत्ति दर्ज कराने लग जाते हैं. जब इन सभी राज्यों में एसआईआर हो रहा है, तो निश्चित तौर पर Maharashtra में भी यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, क्योंकि वोट चोरी करने वाले इंडिया गठबंधन के लोग हैं. ये लोग बार-बार वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं. लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि वोट चोरी पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी ने की थी. वोट चोरी इन लोगों की पुरानी शैली बन चुकी है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
दीपावली व छठ के मद्देनजर दिल्ली क्षेत्र में 15 से 26 अक्टूबर तक पार्सल यातायात पर अस्थाई प्रतिबंध
मध्य प्रदेश खनन क्षेत्र सुधारों में बना अग्रणी राज्य
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सब कुछ ठीक ठाक : दीपिका
मप्रः विभिन्न राज्यों के अफसरों ने देखा इंदौर का स्मार्ट मीटरीकरण
सिवनी: लखनवाड़ा थाने के एएसआई नानकराम पाल निलंबित