गयाजी, 22 अक्टूबर . ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी ने कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में टिकट दिए जाने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया.
भागीरथ मांझी ने से बातचीत में कहा, ”मुझे टिकट की उम्मीद थी. मैं चार दिन दिल्ली में रहा, लेकिन राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई. वहां पर मुझे कहा गया था कि टिकट मिलेगा, लेकिन सबको टिकट बांट दिया गया और हमें धोखा मिल गया. जब टिकट नहीं मिला तो वापस लौट आया.”
उन्होंने बताया कि Patna में राहुल गांधी से दो बार मुलाकात हुई थी. मैंने उनसे कहा था कि मेरे पिता ने 22 साल में जो रास्ता बनाया है, आप आकर देखिए. राहुल गांधी हमारे गांव आए, मेरे साथ बैठे, नारियल का पानी पिया और घाटी का रास्ता देखा. उन्होंने लौटते समय कहा कि इनका घर बनवा दो और कुछ दिन बाद मजदूर आए और घर बना दिया गया.
हालांकि, भागीरथ मांझी ने कहा कि उसके बाद राहुल गांधी या कांग्रेस का कोई नेता हालचाल पूछने नहीं आया. उन्होंने कहा, ”अगर राहुल गांधी से मुलाकात हो जाती तो टिकट मिल जाता, लेकिन जब मैं दिल्ली गया तो राहुल गांधी विदेश में थे.”
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा, ”मेरे पिता के अधूरे कामों को नीतीश कुमार ने पूरा किया. उन्होंने सड़क, स्कूल, अस्पताल और थाना बनवाया. मेरे पिता की मृत्यु के समय नीतीश कुमार ने वादा किया था कि वह बाबा का अधूरा काम पूरा करेंगे और उन्होंने किया भी.’
भागीरथ मांझी ने Political रुझानों पर पूछे गए सवाल पर कहा, ”जिसकी हवा रहेगी, उसी को वोट मिलेगा. जनता का निर्णय ही तय करेगा कि Chief Minister कौन बनेगा. हम किसी से नाराज नहीं हैं. न नीतीश कुमार से, न जीतनराम मांझी से.’
मांझी ने कहा कि गया और आसपास के इलाकों में आज भी गरीबी और बेरोजगारी बड़ी समस्या है. यहां रोजगार नहीं है, कॉलेज नहीं हैं, न ही कारखाने हैं. गरीबों के बच्चे कहां काम करेंगे? गरीबों की परेशानी दूर करने वाला कोई नहीं है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like

ऋषिकेश में भारत का पहला कांच का पुल हो रहा तैयार, जानिए क्या है इसकी खासियत

Awards to SBI: SBI बना दुनिया का बेस्ट कंज्यूमर बैंक, दो बड़े अवॉर्ड से सम्मानित, जानें किसने दिए ये खिताब

Mitchell Marsh: 'मै बियर पीऊँगा, भारत एक..', जीत के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने बयान देकर जीता 100 करोड़ भारतीय का दिल

सेल में पुराना iPhone तो नहीं खरीद बैठे? मॉडल नंबर में छिपे हैं बड़े राज, समझें बारीकी

पवन सिंह की पत्नी ज्योति अकेली फंस गईं चुनाव में, पैसे नहीं प्रचार के लिए, QR कोड डालकर मांग ली भीख जैसी मदद!




