पटना, 22 जून . बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान ‘जेडीयू के टिकट भी अमित शाह ही बांटेंगे’ पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि एक अति पिछड़े समाज का बेटा प्रधानमंत्री बन गया है और उन्हें इसी बात की बहुत तकलीफ है.
तेजस्वी यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “कुछ लोगों को इस बात से तकलीफ हो रही है कि एक अति पिछड़े समाज का बेटा प्रधानमंत्री बन गया है. वह भी ऐसे परिवार से जिसकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. फिर भी, वे हर दिन प्रधानमंत्री को गाली देते हैं. मैंने उन्हें दीवार फिल्म याद करने की सलाह दी है, जिसमें अमिताभ बच्चन के हाथ पर लिखा था ‘मेरा बाप चोर है.’ अब बिहार में भी लिखना पड़ेगा, ‘मेरा बाप चारा चोर है.’ बिहार की जनता लोकतंत्र स्थापित करेगी और यहां राज या राजकुमार को राजा बनने नहीं देगी. मैं आज इस बात की गारंटी देता हूं कि लालू का बेटा सत्ता में नहीं बैठेगा.”
सम्राट चौधरी ने कहा, “हमारे पूर्वजों ने भारत को सोने की चिड़िया बनाया था, लेकिन अंग्रेजों और मुगलों ने लूटने का काम किया. हालांकि, अब पीएम मोदी ने कहा कि सोने की चिड़िया नहीं बनाना है बल्कि मेक इन इंडिया के तहत सोने का शेर बनाना है, जो दुनिया में दहाड़ने का काम करेगा.”
दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बयान में जेडीयू में केंद्रीय गृहमंत्री के बढ़ते हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए कहा कि अब इस पार्टी के टिकट भी अमित शाह ही बांटेंगे.
साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वृद्धा पेंशन और दिव्यांग पेंशन की राशि के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा, “यह फैसला हमारी नीति, हमारे दबाव और हमारे विजन का नतीजा है. जब हम सरकार में थे, तब हमने ही पेंशन बढ़ाने का खाका तैयार किया था. अब यह सरकार हमारे ही विचारों की नकल कर रही है और उसका क्रेडिट लेना चाहती है.”
–
एफएम/केआर
You may also like
एक ˏ बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर, खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार, जानें बांधने का सही तरीका
कप्तान के रूप में विराट कोहली के वो 5 रिकॉर्ड, जिन्हें वह भूलना चाहेंगे
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में पुनर्विकसित बाल वाटिका का किया लोकार्पण
भारत-यूके एफटीए दोनों देशों के लिए फायदेमंद, बाजार का होगा विस्तार : पृथ्वीराज चव्हाण
सॉफ्ट पॉ'र्न कंटेंट पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, बैन किए गए ये वेबसाइट्स और ऐप!