Next Story
Newszop

श्रावण का पहला सोमवार : नोएडा के मंदिरों में उमड़े भक्त, कांवड़ यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा

Send Push

नोएडा, 14 जुलाई . श्रावण महीने के पहले Monday को सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. सभी लोग भोलेनाथ को जल चढ़ाकर पुण्य कमाना चाहते हैं. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी ली है. नोएडा में मंदिरों के बाहर कड़ी सुरक्षा और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों ने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक भी की है.

गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कांवड़ शोभा यात्रा को लेकर इलाके के सम्मानित लोगों के साथ बैठक की गई. इस दौरान सभी लोगों से अपील की गई कि यात्रा को शांतिपूर्ण और सफल बनाने में सहयोग करें. पुलिस अधिकारी इलाके में लगातार पैदल गश्त भी कर रहे हैं. गौतमबुद्धनगर की अगर हम बात करें तो यहां पर कई ऐसे मंदिर हैं, जहां सावन के पहले Monday को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं और भगवान शिव को जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं.

नोएडा में सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर, सेक्टर-100 स्थित प्राचीन वोडा महादेव मंदिर, सेक्टर-31 निठारी, सेक्टर-14 ए शनि मंदिर, सेक्टर-20 स्थित हनुमान मंदिर, सेक्टर-71, सरफाबाद, सेक्टर-63 बाजितपुर, सेक्टर-168, सेक्टर-159, सेक्टर-44 समेत कई अन्य मंदिरों पर विशेष पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है.

इसके साथ ही जेवर, रघुपुर, दनकौर और बिलासपुर के मंदिरों में भी भक्तों का तंता लगा है, जिसको देखते हुए वहां पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा, सीसीटीवी और ड्रोन की सहायता से हर तरफ नजर रखी जा रही है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और सेंट्रल जोन में पुलिस बल के साथ अधिकारी लगातार पैदल गस्त करते हुए यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो.

सावन महीने को लेकर यह मान्यता है कि इस महीने भगवान विष्णु शयन करने के लिए जाते हैं. सारा कार्य भगवान शंकर को सौंप दिया जाता है. इसलिए इस माह को हरिहर मास भी कहा जाता है. इस महीने में आवाले का पत्ता और बेलपत्र भगवान शिव को अर्पित करना चाहिए.

पीकेटी/पीएसके

The post श्रावण का पहला सोमवार : नोएडा के मंदिरों में उमड़े भक्त, कांवड़ यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now