अगली ख़बर
Newszop

नोएडा पुलिस ने धरा 43 किलो अवैध पटाखों का जखीरा, एक आरोपी गिरफ्तार

Send Push

नोएडा, 18 अक्टूबर . दीपावली से पहले जहां प्रशासन सुरक्षा और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पटाखों पर सख्त निगरानी बनाए हुए है, वहीं थाना सेक्टर-20 Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध और प्रतिबंधित पटाखों के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है.

Police ने मौके से 43 किलो 100 ग्राम विस्फोटक सामग्री के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना सेक्टर-20 Police टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-20 स्थित गेट नंबर-8 के पास बिजली घर के नजदीक बड़ी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण किया जा रहा है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए Police ने छापेमारी की और मौके से आरोपी वरुण भटिजा, निवासी एफ-142 सेक्टर-20 नोएडा (उम्र 47 वर्ष) को धर दबोचा. तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 43 किलो 100 ग्राम अवैध एवं प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए.

Police के अनुसार, आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के यह पटाखे स्टॉक कर बाजार में बेचने की फिराक में था. Police ने बरामद माल को जब्त करते हुए आरोपित के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए अवैध पटाखों की बिक्री रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिन दुकानदारों या व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति पटाखों का निर्माण, स्टोरेज या बिक्री की जाएगी, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय Police ने लोगों से अपील की है कि वे पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन पटाखों का ही प्रयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल Police को दें. गौरतलब है कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस वर्ष पटाखों की बिक्री पर विशेष नियंत्रण लगाने के निर्देश जारी किए हैं.

पीकेटी/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें