बरेली, 27 सितंबर . बरेली में Friday को हुए हंगामे के बाद उत्तर प्रदेश Government एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में Saturday को स्थानीय मौलवी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, तौकीर रजा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
तौकीर रजा ने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था. हालांकि, Police से अनुमति न मिलने पर उसे स्थगित कर दिया गया था. इसके बावजूद Friday को बरेली में बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोग सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के बीच पथराव होने से स्थिति बिगड़ गई.
Police ने इन प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग किया, जबकि कुछ लोगों को Friday को ही हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल, Police ने कार्रवाई करते हुए तौकीर रजा को गिरफ्तार किया है.
इसी बीच, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने ‘पैगंबर मोहम्मद’ के पोस्टर और बैनरों को लेकर सवाल उठाए. बरेली के हंगामे के बाद उन्होंने कहा कि पोस्टर बैनर निकालना और सड़कों पर हुड़दंग मचाना, ये सिर्फ दिखावा है. इस्लाम कभी दिखावे को पसंद नहीं करता है.
मौलाना शहाबुद्दीन ने से बातचीत में कहा, “पैगंबर मोहम्मद ने तमाम रास्ते बातचीत और समझौते के जरिए निकाले. झूठ, फरेब, मक्कारी, जुआ, शराब और नशा इन तमाम चीजों से दूर रहिए. पांचों वक्त की नमाज पढ़िए. यही उनकी असली शिक्षा थी. उनकी शिक्षा पर अमल करना है सच्ची मोहब्बत है. मोहब्बत का इजहार दिल में रखिए. बैनर पोस्टरों से इजहार-ए मोहब्बत नहीं होना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “बैनर पोस्टर दीवारों पर लगाए जा रहे हैं. उसके बाद में वही पोस्टर बैनर टूटकर बेकार होने पर नालियों में चले जाते हैं. यह पैगंबर मोहम्मद की तौहीन हो रही है.”
बरेलवी ने बरेली की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की. मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा, “जो घटना हुई, वह अफसोसनाक है. बरेली शहर के लोगों से अमन और शांति बनाए जाने की अपील करता हूं. इससे पहले भी कोशिश में रहा हूं कि शहर में अमन शांति बनी रहे. हमने समझाने की कोशिश की कि कोई कानून को अपने हाथ में न ले.”
–
डीसीएच/एएस
You may also like
दुनिया के सबसे फास्ट प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होगा यह फोन! Samsung-OnePlus की बढ़ेंगी मुश्किलें
IND vs WI, 1st Test: वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू, भारत ने 448 रन पर पारी की घोषित, 286 रनों की बनाई बढ़त
करूर भगदड़ मामला : एसआईटी करेगी घटनास्थल का दौरा, गवाहों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है
दिल्ली: सरोजिनी नगर में घर से 25 लाख रुपए की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
बड़े बेटे को लेकर 'संग्राम', पति ने पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से किया वार, दर्दनाक मौत