चंडीगढ़, 12 जुलाई . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब के Chief Minister भगवंत मान पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान सत्ता के नशे में इस कदर चूर हैं कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे को लेकर बेबुनियाद बातें करने लगे हैं. उन्हें यह भी नहीं समझ आ रहा कि वो क्या बोल रहे हैं.
तरुण चुघ ने कहा, “भगवंत मान के हर बयान में ओछापन झलकता है. वो उस प्रधानमंत्री पर हमला कर रहे हैं, जिसे देश की जनता ने तीन बार भारी बहुमत से चुना है. जिनका सार्वजनिक जीवन 25 साल से साफ-सुथरा रहा है, जिनकी बात आज पूरी दुनिया सुन रही है और जिनके नेतृत्व को दुनिया भर में सम्मान मिल रहा है. भगवंत मान ऐसे व्यक्ति पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है?”
हाल ही में भगवंत मान ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब की जेल में लाने की बात कही. इस पर तरुण चुघ ने पलटवार करते हुए कहा, “आपदा पार्टी की सरकार में ही पंजाब की जेलें गैंगस्टरों के अड्डे बन गई थीं. जेलों से इंटरव्यू चल रहे थी, व्यापारियों को धमकियां दी जा रही थी और माफिया पूरे सिस्टम को चला रहे है. जेलें स्टूडियो बन गई, क्योंकि आपकी सरकार नियंत्रण ही नहीं कर पाई. जब आप ड्रग्स के नाम पर ‘पीआर’ कैंपेन चला रहे थे, तब देशभर में ड्रग माफिया पर कार्रवाई कर उनके पूरे नेटवर्क को नष्ट करने का काम गृह मंत्री अमित शाह कर रहे थे, जो सराहनीय कदम है.”
चुघ ने कहा कि सीएम भगवंत मान से कोई पूछे कि बतौर Chief Minister आपने क्या किया है? कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल है. गैंगस्टर खुलेआम घूम रहे हैं, व्यापारी, कलाकार, किसान, कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा. हर दिन पंजाब में गोलियां चल रही हैं, लाशें उठ रही हैं और Chief Minister भगवंत मान पीएम मोदी के विदेश यात्राओं पर तंज कस रहे हैं.
तरुण चुघ ने कहा कि भगवंत मान को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले खुद को देखना चाहिए. आप सिर्फ अपने आका केजरीवाल और सिसोदिया को खुश करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं, अमित शाह जैसे गृह मंत्री पर सवाल उठाना तो और भी हास्यास्पद है जिन्होंने देश के अंदर आतंकवाद और नक्सलवाद पर सीधा प्रहार किया है और भारत की सुरक्षा को मजबूत किया है.”
तरुण चुघ ने कहा कि सीएम भगवंत मान को देश की नहीं, पहले पंजाब की चिंता करनी चाहिए. पीएम मोदी मौजूदा समय में भारत की सशक्त आवाज हैं. उनपर सवाल उठाना पंजाब की जनता की बुनियादी सवालों से ध्यान भटकाना है. देश और प्रदेश की जनता सीएम भगवंत मान को देख रही है और समय आने पर उनको जरूर जवाब देगी.
–
एकेएस/जीकेटी
The post भगवंत मान सत्ता के नशे में चूर, पीएम मोदी पर दिया गया बयान शर्मनाक : तरुण चुघ first appeared on indias news.
You may also like
इस रहस्यमयी जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती, 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 कीˈ
भारत के रहस्यमय शहर जहां काला जादू प्रचलित है
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू, जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाकˈ
ये देसी नुस्खा शरीर को बना देगा लोहे जैसा मजबूत, अपनाओ और महसूस करो जवानी जैसा जोशˈ
फतेहपुर में महिला की हत्या से मचा हड़कंप, देवर की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली