रायपुर, 24 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई. इस बैठक में 5 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस बैठक पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि निश्चित तौर पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में जो 5 ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं, इससे भारत को दूरगामी लाभ मिलेगा और पाकिस्तान को कड़ा सबक मिलेगा.
गुरुवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सीसीएस की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने राष्ट्र की भावनाओं और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. ये निर्णय निश्चित रूप से जनता की भावनाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने पहलगाम में आतंकी घटना को अंजाम दिया. उसके खिलाफ पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक और इसमें लिए गए फैसले ऐतिहासिक हैं. सिंधु जल समझौता सहित पांच फैसले भविष्य में निर्णायक साबित होंगे.
बता दें कि बुधवार को सीसीएस की बैठक हुई. इस बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने बताया कि सिंधु जल संधि (1960) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह संधि तभी बहाल की जाएगी, जब पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करना बंद कर देगा. इसके अलावा अटारी एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है, जो लोग वैध दस्तावेजों के साथ इस मार्ग से भारत आए हैं, वे 1 मई से पहले लौट सकते हैं.
सार्क वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पाकिस्तानी नागरिकों को पहले जारी किए गए किसी भी एसवीईएस वीजा को रद्द माना जाएगा. एसवीईएस वीजा के तहत भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
Petrol-Diesel Price: जाने आज क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल, राजस्थान में बिक रहा इस कीमत में, हुआ हैं रेटों में...
Samsung Widely Rolls Out April 2025 Galaxy Watch Update Across Multiple Generations
रोहित शर्मा ने अपने संन्यास पर किया बड़ा ऐलान, सिडनी टेस्ट के बीच कही ये बात 〥
महिला का एक साथ तीन बच्चों को जन्म देना चर्चा में, बच्चे और मां सभी स्वस्थ 〥
उदयपुर के अस्पताल में लापरवाही का कहर! मरीज पर पंखा गिरने से दर्दनाक मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा