Mumbai , 7 नवंबर . साउथ सिनेमा के मशहूर Actor कमल हासन Friday को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी बेटी और Actress श्रुति हासन और Actor प्रभास ने खास अंदाज में बधाई दी.
Actress ने अपने पिता के साथ एक खूबसूरत मोंटाज वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे सबसे प्यारे इंसान और पापा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. आप जिस तरह से मजाकिया अंदाज में मुझे समझाते हैं, वह हमारे दिल को छू जाता है. मेरी फेवरेट कुकीज और स्नैक्स लाने के लिए धन्यवाद, पापा. साथ ही, गाने और फिल्मों पर बातें करने और हर इंसान को अपने ह्यूमर से हंसाने के लिए भी धन्यवाद. आपके इस जन्मदिन पर मेरी दुआ है कि आप अपने सारे सपने पूरे करें. आपकी जादुई मुस्कान, चमक और आपका प्यारा-सा दिल, पूरी दुनिया में इनका कोई भी मुकाबला नहीं है. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, पापा!”
निर्देशन, पटकथा लेखन, गाने, संगीत निर्देशन और कोरियोग्राफी जैसे क्षेत्रों में नाम कमा चुके Actor कमल हासन ने छोटी उम्र से ही अभिनय की दुनिया में कदम रखना शुरू कर दिया था. Actor की पहली फिल्म ‘कलाथुर कन्नम्मा’ थी, जिसमें उन्होंने बतौर बाल कलाकार के रूप में काम किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल भी मिला था.
इसके बाद उन्होंने ‘स्वाति मुत्यम’, ‘सागर’, ‘नायागन’, ‘थेवर मगन’, ‘कुरुथिपुनल’, ‘इंडियन’ और ‘हे राम’ जैसी फिल्मों में काम करके विश्व स्तर पर पहचान बनाई.
Actor को पर्दे पर पिछली बार फिल्म ‘ठग लाइफ’ में देखा गया था. यह फिल्म तमिल भाषा की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मणि रत्नम ने किया. फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया था. फिल्म में त्रिशा कृष्णन, जोजू जॉर्ज, अली फजल, फातिमा सना शेख, आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स शामिल थे.
Actress श्रुति हासन की बात करें तो वे हाल ही में फिल्म ‘कुली’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने प्रीति राजशेखर का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ रजनीकांत, नागार्जुन अक्किनेनी, मलयालम एक्टर सौबिन शाहिर और Bollywood Actor आमिर खान कैमियो रोल में भी नजर आए थे.
–
एनएस/एएस
You may also like

इंटरनेट मीडिया में राज्य सरकार को कोसने वाले शिक्षक के निलंबन निरस्त करने की मांग

कब तक ठीक होगी दिल्ली एयरपोर्ट की गड़बड़ी? आ गया सरकार का अपडेट, 800 उड़ानों में देरी

साक्षात् दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती स्वरूपा हैं भारत माता: बाबूलाल

देर से ही लेकिन उनके सुझाव पर अमल किया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने: बाबूलाल

भोपाल में आतंकी साजिश : एनआईए ने 18वें आरोपी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र




