जालोर. पश्चिमी Rajasthan का सबसे बड़ा बांध जवाई बांध शनिवार को भारी जलस्तर बढ़ने के कारण 7 गेट खोल दिए गए. तीन गेटों से करीब 22 फीट पानी छोड़े जाने से जवाई नदी का बहाव तेज हो गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जवाई नदी के तात्या गांव सहित कई निचले इलाकों को अलर्ट पर रखा है.
जिला कलेक्टर प्रदीप के. गवाड़े और मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने आमजन से अपील की है कि वे नदी किनारे न जाएं, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.
सुबह से जारी तेज बारिश के चलते नदी के जलस्तर में और वृद्धि की आशंका जताई गई है. जवाई बांध से छोड़े गए पानी के साथ-साथ स्थानीय बरसाती नदियों के मिलने से बहाव और तेज हो सकता है, जिससे निचले इलाकों के कई गांवों पर खतरा मंडराने लगा है.
इन गांवों को किया गया अलर्टरसियावास, आहोर, सेदरिया, पचावना, अगवरी, गुड़ा बलोतान, गंगावा, दयालपुरा, चरली, साकाड़ी, सजाना, उम्मेदाबाद, सरल, ओडवाड़ा, सायला, रेवल, तुरा, आसना, बोरवाड़ा, वामन, घुमाडिया, पान्ता, मोरसीया, नातीवाली, वामल, इवाड़ा, हेमा गुडा, गोसाना, चितलावा, जूनीबाली, गलीफा, टाम्बी, आगरी आदि.
जिला प्रशासन ने इन सभी क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और स्वयं को भी अलर्ट मोड पर रखा है.
You may also like
अमेरिका में पॉलिटिकल साइंस डिग्री दिला रही 1 करोड़ का पैकेज, जानें किन फील्ड में मिल सकती है जॉब
'मैं हूं बॉलीवुड' में अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने डांस से दर्शकों का दिल जीता, सरोज खान को किया याद
पीएम मोदी से मिलीं कनाडा की विदेश मंत्री; व्यापार, कृषि और एनर्जी में सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
17 अक्टूबर को सूरजपुर जिला मुख्यालय में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत, तैयारियां तेज
ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान जायसवाल और जुरेल के बीच हुई मज़ेदार नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मज़ेदार VIDEO