पटना, 23 अप्रैल . बिहार में 1857 स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर पटना के जेपी गंगा पथ के ऊपर भारतीय वायु सेना की ओर से एरोबेटिक शो का आयोजन किया गया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस पर भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए. सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बने कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री ने भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम द्वारा किए गए अलग-अलग प्रदर्शन और करतब को देखा.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह, सांसद राजीव प्रताप रूडी सहित कई सांसद, विधायक और हजारों की संख्या में लोग पटना के इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने.
इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे. इस दौरान मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि आज का दिन बिहार के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा. हमारे पूर्वजों ने अपना बलिदान देकर इस देश को आजाद कराने में जो योगदान दिया है, उनको श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. भारतीय वायु सेना पर गर्व है. भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम का जो खुले आकाश में प्रदर्शन किया गया, वह प्रशंसनीय है. बहुत बेहतर तरीके से बताया गया कि सेना कितनी परिपूर्ण है. आज हम सभी के लिए गौरव का दिन है.
इधर, सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सचमुच ऐसा आयोजन बिहार में कभी देखने को नहीं मिला. यह रणबांकुरे पायलटों द्वारा सलामी है स्वतंत्रता संग्राम के महायोद्धा वीर कुंवर सिंह को, जिन्होंने अपनी बाजू काटकर गंगा में प्रवाहित कर दिया था.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं दुल्हनों का बाजार, प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी ♩
Glowing Skin: अब चांदी की तरह चमकेगा चेहरा.. सिर्फ गुलाब जल में मिलाकर लगाना होगा ये चीज ♩
पलवल में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले डीसी ने अस्पताल व अनाज मंडी का किया निरीक्षण
गुरुग्राम में सीएम ने किया हरियाणा की पहली 'कम्प्लीट स्ट्रीट्स' का उद्घाटन
जींद: साइक्लोथॉन में सैकड़ों ने लिया भाग,नशे के खिलाफ की आवाज बुलंद