Top News
Next Story
Newszop

'इंडियन आइडल 15' में अन्य गायकों की नकल करने पर प्रतियोगी की लगाई क्लास

Send Push

मुंबई, 15 अक्टूबर . ‘टैक्सी नंबर 9211’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘ओम शांति ओम’, ‘टशन’ और अन्य गानों के लिए मशहूर जोड़ी विशाल-शेखर में से संगीतकार विशाल ददलानी ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ में एक प्रतियोगी को अपने खास अंदाज में गाने के लिए प्रोत्साहित किया.

विशाल ‘इंडियन आइडल 15’ में बादशाह, श्रेया घोषाल के साथ जज की भूमिका निभा रहे हैं. ‘तुम क्या मिले’ और ‘पहली नजर में’ गाने वाले 23 वर्षीय प्रतियोगी लक्ष्य को जजों से यह उम्‍मीद थी कि उन्‍हें उनकी परफॉरमेंस बेहद पसंद आएगी. मगर ऐसा नहीं हुआ, जजों ने प्रसिद्ध गायकों की नकल करने के लिए प्रतियोगी की जमकर आलोचना की.

विशाल ने लक्ष्य का ऑडिशन बीच में ही रोक दिया और कहा, “आप ओरिजनल सिंगर्स के बदलाव अपने गाने में डाल रहे हैं, पहले अरिजीत की आवाज, फिर आतिफ की आवाज में आप अच्छा गा रहे हैं, पर आप अपना नहीं गा रहे हो. ये ‘इंडियन आइडल’ है यहां से आइडल निकलते हैं; यहां आप नकल करके आगे नहीं बढ़ोगे.”

उन्होंने आगे कहा, “आप सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करते हैं. अक्सर शो में जब आप दूसरे कलाकारों की नकल करते हैं तो आप दर्शकों से प्रशंसा पाते हैं क्योंकि वे आपके गानों को उसी तरह सुनना चाहते हैं जैसा वह जानते या सुनते आए हैं. लेकिन, जब तक आप अपनी पहचान नहीं बना लेते तब तक आप कभी स्टार नहीं बन सकते. आप किसी और की शैली में गाकर इंडियन आइडल नहीं बन सकते.”

विशाल ने लक्ष्य से कहा कि उसे उसकी आवाज बहुत पसंद है लेकिन, उसे दूसरों की नकल करना पसंद नहीं है.

उन्होंने आगे कहा, “आप सीखो जरूर, ये बहुत बड़े कलाकार हैं और बहुत अच्छे कलाकार हैं. लेकिन, जिस दिन आप उनकी नकल करने लग जाओगे, उनकी स्टाइल अपना लोगे तो आप होटल, रेस्टोरेंट में गाते रह जाओगे. एक कलाकार बनने के लिए, आपको वास्तव में अपनी जगह खुद ढूंढनी होगी.”

‘इंडियन आइडल 15’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.

एमकेएस/जीकेटी

The post first appeared on .

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now