Top News
Next Story
Newszop

नोएडा में पहले ही दिन ग्रेप का असर, धूल नियंत्रण के लिए लगाए गए 20 टैंकर

Send Push

नोएडा, 15 अक्टूबर . दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह 8 बजे से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू हो चुका है. पहले ही दिन नोएडा में इसका असर भी देखने को मिलने लगा. नोएडा प्राधिकरण की कई टीमों ने अलग-अलग इलाकों में निरीक्षण भी शुरू कर दिया है और 20 टैंकर से धूल नियंत्रण करने के लिए पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है.

नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक नोएडा क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होने बाद से ही 15 अक्टूबर को प्राधिकरण की 14 टीमों द्वारा सेक्टरों और ग्रामों के विभिन्न 40 स्थलों का निरीक्षण किया गया है. जिसमें लोगों को ग्रेप की गाइडलाइंस और एनजीटी के नियमों के अनुपालन के संबंध में जागरूक किया गया.

नोएडा क्षेत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए नोएडा के समस्त क्षेत्रों में मुख्य मार्गों पर 20 टैंकरों के माध्यम से 63.58 किलोमीटर लंबाई में शोधित जल का छिड़काव किया गया है. जिससे सड़कों पर उड़ने वाली धूल पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके.

जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 नग मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से 340 किलोमीटर मुख्य मार्गों पर वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सफाई का काम किया गया है. नोएडा में विभिन्न स्थानों से कुल 527.45 टन सीएंडडी वेस्ट मलबे का उठान एवं प्रोसेसिंग की गई है.

नोएडा क्षेत्र के विभिन्न निर्माण स्थलों पर 38 एन्टी स्मॉग गन मशीनों का संचालन किया गया. नोएडा प्राधिकरण की 14 टीमों द्वारा प्रत्येक दिन वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न निर्माण परियोजनाओं, मार्गों एवं खुले क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाएगा.

जिन निर्माण स्थलों पर निर्माण सामग्री को ग्रीन नेट से कवर करके, पानी का छिड़काव और निर्माण स्थलों के चारों ओर मेट्रो शीट, ग्रीन कारपेट इत्यादि नहीं मिलेगा तो उनके खिलाफ ग्रेप गाइडलाइंस तथा हरित अधिकरण न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही और जुर्माना लगाया जाएगा.

पीकेटी/एबीएम

The post first appeared on .

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now