Top News
Next Story
Newszop

झारखंड की जनता गठबंधन को देगी जनादेश, विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार : राजेश ठाकुर

Send Push

रांची, 15 अक्टूबर . भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है. हमारी सरकार ने अंतिम व्यक्ति को लाभ देने का काम किया है. वृद्धा को, विधवा को, सर्वजन को, महिला बहनों को सभी को सम्मान देने का काम हमारी सरकार ने किया है. मुझे लगता है कि जनता हमें एक बार सेवा करने का जरूर मौका देगी.

उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार ‘डबल इंजन’ की सरकार थी तो कानून-व्यवस्था की हालत ठीक नहीं रहती थी. इसलिए उस वक्त पांच चरणों में चुनाव कराया गया था. अब यहां कानून-व्यवस्था के हालात बहुत अच्छे हैं. हम लोग तो चाहते थे एक ही चरण में चुनाव हो जाए, कहीं कोई दिक्कत की बात नहीं है. लेकिन चुनाव आयोग किस प्रकार से सोचता है, वह तो चुनाव आयोग ही बेहतर बता पाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग चाहता तो महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव एक साथ कराता, लेकिन जो फैसला किया है, हम सब उसका स्वागत करते हैं. अब हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमने अंतिम व्यक्ति तक जाने का काम किया है. हम समझते हैं अंतिम व्यक्ति हमारी मदद के लिए आएंगे. हम गठबंधन में सरकार चला रहे हैं. सीट बंटवारे पर कहीं कोई पेंच नहीं फंसा है. हम सब लोग मिलकर जल्द फैसला करके जनता के बीच जाएंगे. जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा.

एकेएस/एकेजे

The post first appeared on .

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now