Next Story
Newszop

आदमपुर एयरबेस जाकर प्रधानमंत्री ने सेना का मनोबल बढ़ाया : तरुण चुघ

Send Push

नई दिल्‍ली, 14 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस के जरिए पाकिस्तान को भारतीय सेना की ताकत दिखाई. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि आदमपुर पर जाकर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने का काम किया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व में भारतीय सेना ने पूरे विश्‍व को अपने पराक्रम का संदेश दिया है.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान तरुण चुघ ने कहा कि जिस कायर पाकिस्‍तान के भरोसे आतंकी पल रहे थे, आतंक की फैक्‍ट्री चल रही थी, सेना ने उसको तबाह कर दिया है. यह नया भारत है, जो वार नहीं निर्णायक विजय चाहता है. उन्‍होंने कहा कि आतंक और पाकिस्‍तान एक ही सिक्‍के के दो पहलू हैं. सरकार आतंक पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है.

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी के बयान पर उन्होंने कहा कि आपदा हो या कापदा या कोई और पार्टी, इनका इतिहास रहा है, टुकड़े-टुकड़े गैंग पार्टी को गले लगाना और भारत की वीर सेना पर प्रश्‍न उठाना.

उन्‍होंने कहा कि एक पार्टी की नेता बाटला कांड में आतंकवादी के मरने पर सारी रात रोती रही, यहां ‘आपदा’ पार्टी का प्रेस रिलीज आता है. ‘आपदा’ पार्टी के नेता आतंकवादी के घर रुकते हैं, उन्‍हें गले लगाकर गर्व महसूस करते हैं. यह पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग के नेता को अपनी पार्टी से टिकट देकर चुनाव लड़वाते हैं. यह है असली चेहरा ‘आपदा’ और ‘कापदा’ पार्टी का.

उन्‍होंने कहा कि जब भारतीय सेना आतंक के ठिकानों को तबाह करती है तब केजरीवाल, आतिशी और गांधी-नेहरू परिवार मौन साधे बैठे हैं. पाकिस्‍तान ने गिड़गिड़ाकर सीजफायर की मांग की तो ये सब पाकिस्‍तान का बचाव करने के लिए सामने आ रहे हैं.

उन्‍होंने महंगाई कम होने पर कहा कि मोदी सरकार का मतलब है, गरीबों को मजबूत करना. इनके हित में नीतियां बनाना. 2014 के बाद हर परिस्थिति में महंगाई दर 8 प्रतिशत पार नहीं कर पाई है. यह आंकड़े नहीं हैं. यह मोदी सरकार की आमजन के प्रति प्रतिबद्धता की गवाही है. यूपीए के शासन काल में महंगाई दर 10 प्रतिशत के पार पहुंच गई थी. देश अब आर्थिक अस्थिरता नहीं, स्थिरता की तरफ बढ़ रहा है.

एएसएच/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now