नई दिल्ली, 28 अप्रैल . कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से राष्ट्रीय राजधानी में आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए ‘दिल्ली इकोनॉमिक डेवलपमेंट काउंसिल’ स्थापित करने का प्रस्ताव दिया.
इस प्रस्ताव को पत्र के जरिए मुख्यमंत्री को दिया गया है, जिसमें शहर के लिए एक स्ट्रक्चर्ड इकोनॉमिक प्लान की आवश्यकता पर जोर दिया गया है.
अपने पत्र में कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पिछले एक दशक में दिल्ली में जरूरी आर्थिक और व्यापार नीतियों की कमी रही है.
उन्होंने आगे कहा कि इससे दिल्ली के बिजनेस, इंडस्ट्री और सर्विस सेक्टर के सामने चुनौती खड़ी हो गई है.
खंडेलवाल के मुताबिक, दिल्ली इकोनॉमिक डेवलपमेंट काउंसिल से नए रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही दिल्ली को दुनिया के शीर्ष वैश्विक शहरों में से एक बनाने में सहायता होगी.
कैट ने शहरी सुधार पर केंद्र सरकार की उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष केशव वर्मा की हालिया रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए प्रमुख शहरों में ‘सिटी इकोनॉमिक डेवलपमेंट काउंसिल’ की स्थापना की सिफारिश की गई थी.
वित्त मंत्रालय फिलहाल इन सुझावों की समीक्षा कर रहा है. खंडेलवाल ने योजनाबद्ध शहरी विकास की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि दिल्ली का विस्तार उचित योजना के बिना हुआ है, जिससे शहर की आर्थिक क्षमता सीमित हो गई है.
खंडेलवाल ने प्रस्ताव दिया कि इकोनॉमिक डेवलपमेंट काउंसिल में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, व्यापार निकाय, औद्योगिक संघ और शहरी विशेषज्ञ शामिल होने चाहिए.
उन्होंने दिल्ली के व्यापारिक समुदाय के पूर्ण समर्थन की भी पुष्टि करते हुए कहा, “हम दिल्ली सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं और दिल्ली को भारत की आर्थिक राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
इसके अतिरिक्त ट्रेड एसोसिएशन ने रविवार को कहा था कि भारतीय व्यापारियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान के साथ सभी व्यापारिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है. माना जाता है कि यह हमला इस्लामाबाद द्वारा प्रायोजित था.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
दूध पीने के बाद ये 2 चीजें खाईं तो हो जाएगी खतरनाक बीमारी!
वाराणसी में जिला एवं राज्य स्तरीय कराटे पदक विजेताओं का सम्मान समारोह सम्पन्न
पारिवारिक मूल्यों के सांस्कृतिक संवर्धन में यह केंद्र बनेगा आदर्श एवं अभिप्रेरक: मंत्री परमार
सुबह खाली पेट भीगे चने, इन गंभीर रोगों को जड़ से खत्म करने का रामबाण उपाय
भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया से जुड़ी सभी कार्यवाही समय-सीमा में हो पूरी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव