Mumbai , 3 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi पर विपक्ष के द्वारा की गई अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में BJP MP दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव में संभावित हार को देख पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
BJP MP दिनेश शर्मा ने से बातचीत के दौरान कहा कि पिछली बार भी विपक्ष के लोगों ने Prime Minister मोदी को लेकर ‘चौकीदार चोर’ कहा था, लेकिन लोगों ने उन्हें हरा दिया और साबित कर दिया कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने वाले ही असली चोर हैं. आगामी बिहार चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए पीएम पर अपशब्दों का प्रयोग किया है. पीएम न तो इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और न ही जवाब देते हैं. इसका जवाब जनता देगी.
दिनेश शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पोस्ट के जरिए कहते हैं कि ‘लोकतंत्र के तीन सिपाही, आपस में भाई-भाई’, कहां के लोकतंत्र के सिपाही हो? उन्होंने आगे कहा कि राममनोहर लोहिया सबसे बड़े समाजवादी विचारक थे. वह कहते थे कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए अभिशाप है. राजतंत्र वह है, जहां पिता की गद्दी पुत्र को मिलती है. राजतंत्र लोकतंत्र का सबसे बड़ा शत्रु है. ये तीनों कह रहे कि वह लोकतंत्र के सिपाही हैं. यह परिवारवाद लोकतंत्र नहीं हो सकता, इनका काम बिहार में बिगड़ गया है.
दिनेश शर्मा ने कहा कि यह लोग लगातार हार की यात्रा कर रहे हैं, जीत का सपना नहीं देख सकते. यह लोग जहां-जहां जाएंगे पराजय के प्रभाव से मुक्त नहीं हो पाएंगे.
एक अन्य सवाल के जवाब में BJP MP दिनेश शर्मा कहा कि अब स्थितियां बदल चुकी हैं, भारत दहाड़ रहा है. भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. हम दबाव में नहीं झुकेंगे, दबाव नहीं बनाएंगे, न किसी के आगे झुकेंगे और न ही किसी को झुकने देंगे. हम न तो धमकियां देंगे और न ही उन्हें बर्दाश्त करेंगे. इसी सोच ने भारत का मान बढ़ाया है और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का युवा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
Astrology Tips – मकर राशि वालों का ऐसा रहेगा आज का दिन, आइए जानें
Health Tips- दो अंडे में इतनी रोटी के बराबर होती हैं एनर्जी, जानिए पूरी डिटेल्स
अजमेर में भारी बारिश का कहर: तालाब की पाल टूटी, कॉलोनियों में भरा 10 फीट पानी, गाड़ियां डूबीं, सैकड़ों लोग संकट में
Mobile Number Tips-क्या पसंदीदा पुराना नंबर फिर से चालू करना हैं, जानिए इसकी प्रक्रिया
T20I Tri Series: फखर जमान और अबरार अहमद का धमाल, पाकिस्तान ने यूएई को 31 रन से हराकर किया फाइनल की रेस से बाहर