रांची, 2 जुलाई . झारखंड के रांची और गिरिडीह में बुधवार को दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
रांची जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम हुए हादसे के बारे में बताया गया कि एक दंपती बाइक पर अपने चार छोटे बच्चों के साथ जगन्नाथपुर में लगे रथयात्रा मेले में जा रहा था. नारो बाजार में बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई. इस बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे में दो मासूम बच्चों और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
नगड़ी थाना पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेजा है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक अन्य हादसा गिरिडीह-देवघर रोड पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवा टोल टैक्स परसुरामडीह के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक और कार में टक्कर हो गई. कार पर सवार लीलो तुरी, छोटू तुरी और राजन तुरी की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में परिवार की दो महिलाएं, सोनी देवी और संगीता देवी, घायल हो गईं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में दाखिल कराया.
हादसे का शिकार हुआ यह परिवार गिरिडीह के जमुआ थाना इलाके के जारंगडीह का रहने वाला है. बताया गया कि सभी लोग एक पूजा में भाग लेने गए थे और वहां से गिरिडीह लौट रहे थे. पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
–
एसएनसी/डीएससी
The post झारखंड : रांची और गिरिडीह में सड़क हादसों में छह की मौत, चार घायल first appeared on indias news.
You may also like
नेचुरल हेयर केयर की तलाश खत्म! अलसी जेल से पाएं पार्लर जैसी चमक और मजबूती
भारत-फ्रांस ने इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और ड्रोन रोधी युद्धाभ्यास किया
पुण्यतिथि विशेष: तिरंगा निर्माता पिंगली वेंकैया हैं राष्ट्र का मान, जिन्होंने भारत की पहचान को दिया रंग
Jokes: पप्पू ट्रेन में सुसु कर के आया तो उसका पूरा पायजामा गीला था, बीवी- आप का पायजामा गीला क्यों है? तो पप्पू ने दिया ऐसा जवाब... पढ़ें आगे..
दिनदहाड़े 90 लाख की लूट से दहला कोटा! चाकू की नोक पर ज्वेलर्स कर्मचारी से की लूट, व्यापारियों ने की सख्त कार्यवाही की मांग