Next Story
Newszop

मनोलो मार्केज 2025-26 सीजन के लिए एफसी गोवा के साथ बने रहेंगे

Send Push

New Delhi, 18 जुलाई . भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व मुख्य कोच मनोलो मार्केज 2025-26 सीजन के लिए एफसी गोवा के कोच बने रहेंगे. टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी पुष्टि की है.

मनोलो मार्केज भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच के साथ ही एफसी गोवा के कोच की दोहरी भूमिका निभा रहे थे. मार्केज ने 2024 में हेड कोच के रूप में 2 साल के लिए एफसी गोवा के साथ करार किया था.

मनोलो मार्केज ने कहा, “मैं पिछले दो सीजन में बहुत खुश था, जहां टीम ने हर साल लगातार सुधार दिखाया. क्लब जिस स्तर के संगठन के साथ काम करता है, वह भारतीय क्लब फुटबॉल में आम तौर पर देखने को नहीं मिलता, जिससे एफसी गोवा एक बहुत ही खास क्लब बन गया. मेरे लिए यह स्पष्ट था कि अगर मुझे भारत में बने रहना है, तो एफसी गोवा के साथ ही रहना होगा.”

एएफसी एशियन कप क्वालीफायर में भारत की खराब शुरुआत के बाद पुरुष राष्ट्रीय टीम के हेड कोच पद से मनोलो मार्केज को हटाया जाना लगभग तय हो गया था. भारतीय टीम ने शुरुआती मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ खेला. वहीं, हांगकांग के खिलाफ टीम को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा.

स्पेन के मनोलो मार्केज की कोचिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 8 मैच खेली, जिसमें सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई.

मार्केज 2020-21 इंडियन सुपर लीग सीजन से पहले हैदराबाद एफसी की कमान संभालने के लिए भारत आए थे, जहां उन्होंने 2022 में इंडियन सुपर लीग का खिताब जीता. हैदराबाद के साथ अपने तीन वर्षों में, मार्केज ने 74 मैचों की कमान संभाली, जिनमें से उन्होंने 37 जीते और 21 ड्रॉ रहे. इसके बाद उन्होंने एफसी गोवा की कमान संभाली और उन्हें सुपर कप जीत दिलाई.

मार्केज के नेतृत्व में 62 मैचों में, एफसी गोवा ने 38 मैच जीते हैं, 12 हारे हैं और 12 मैच ड्रॉ रहे हैं.

एफसी गोवा आगामी सीज़न की तैयारी कर रहा है, लेकिन भारतीय फुटबॉल पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का आयोजन करने वाली आईएमजी रिलायंस की सहायक कंपनी फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के साथ अपने समझौते को आगे बढ़ाने को लेकर रुकी हुई बातचीत के कारण आईएसएल के आगामी 2025-26 सीजन को स्थगित कर दिया है.

पीएके/एएस

The post मनोलो मार्केज 2025-26 सीजन के लिए एफसी गोवा के साथ बने रहेंगे first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now