Top News
Next Story
Newszop

लेबनान के नगरपालिका भवन पर इजरायल ने दागी मिसाइल, मेयर समेत छह लोगों की मौत

Send Push

बेरूत, 17 अक्टूबर . लेबनान के नगरपालिका भवन पर बुधवार को हुए इजरायली हवाई हमले में छह लोगों की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए.

लेबनान के चिकित्सा और सैन्य सूत्रों के अनुसार, लेबनान में नबातीह नगरपालिका की इमारतों को इजरायली सेना ने बुधवार को निशाना बनाया. इजरायली हवाई हमले में मेयर सहित छह लोग मारे गए और 43 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इजरायल के एक लड़ाकू विमान ने नाबातीह नगरपालिका भवन और नगर निगम संघ के भवन पर हवा से जमीन पर मार करने वाली चार मिसाइलें दागीं. इस हमले में मेयर अहमद काहिल और नगरपालिका के कई सदस्य मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. इसके अलावा इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है.

सूत्रों ने बताया कि इजरायल के हवाई हमले के बाद नागरिक सुरक्षा दल, लेबनानी रेड क्रॉस और इस्लामिक हेल्थ अथॉरिटी दोनों इमारतों के मलबे को हटाने और लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान में जुटे हुए हैं.

इस बीच लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर शहर की सेवा और राहत स्थिति पर चर्चा करने वाली नगरपालिका परिषद की बैठक को निशाना बनाया है.

मिकाती ने कहा कि नया हमला यह संदेश देता है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इजरायली अपराधों के बारे में चुप रहने की बजाय उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

इस बीच, लेबनान के विदेश मामलों और प्रवासियों के मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि उसने 3-14 अक्टूबर के दौरान लेबनान पर इजरायली हमलों के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक नई शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि बीते 23 सितंबर से इजरायली सेना हिजबुल्लाह के साथ बढ़ते तनाव के बीच लेबनान पर लगातार हवाई हमले कर रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 8 अक्टूबर 2023 को हिजबुल्लाह और इजरायली संघर्ष की शुरुआत के बाद से लेबनान पर हुए हवाई हमलों में 2,350 लोगों की जान गई है, जबकि घायलों की संख्या 10,906 हो गई है.

एफएम/एकेजे

The post first appeared on .

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now