मुंबई, 11 मई . मदर्स डे पर सोशल मीडिया एक बार फिर प्यार, आभार और भावनाओं से भर उठा. हर कोई अपनी मां के लिए दिल से निकले शब्दों और यादों को साझा कर रहा है. बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियों ने इस दिन को बेहद खास अंदाज में मनाया. उन्होंने अपनी मां के साथ खूबसूरत तस्वीरें और दिल से निकले शब्दों को इंस्टाग्राम पर साझा किया.
मदर्स डे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक भावुक नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “कभी भी किसी मां को कम मत आंकिए. वह ऐसे दर्द से गुजरी है जो दूसरों को तोड़ सकता है. उसने वो नींद की कमी झेली है जो किसी का दिमाग तक हिला सकती है. उसने अपने बच्चे को गोद में संभाला है, साथ ही खुद को भी मजबूत बनाए रखा. न कोई तालियां मिलीं, न कोई आराम मिला, यही होती है असली ताकत.”
सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां शर्मिला टैगोर, सास ज्योति खेमू और बेटी इनाया नाउमी खेमू की फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा, “मैं एक मिनट के लिए अपनी इन पसंदीदा महिलाओं को याद करना चाहती हूं, एक ने मुझे पाला, एक ने उन्हें पाला और एक अब तूफान खड़ा कर रही है!!”
रकुल प्रीत सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी मां कुलविंदर सिंह और सास पूजा भगनानी की फोटोज शेयर कर लिखा, “दो अविश्वसनीय महिलाओं को हैप्पी मदर्स डे… मेरी मां को – मेरा पहला घर, मेरा सबसे बड़ा सहारा और मेरी सबसे मजबूत महिला होने के लिए धन्यवाद. मेरी सास को भी, एक शख्स को बड़ा करने के लिए धन्यवाद जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता रही हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे जीवन में सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो अद्भुत मां हैं. हैप्पी मदर्स डे.”
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर मां और सास के साथ कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, “भारत माताओं की जय, मेरी और आपकी मां को हैप्पी मदर्स डे.”
ईशा देओल ने मां हेमा मालिनी की कई तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “मां, मैं आपसे बहुत-बहुत-बहुत प्यार करती हूं, मेरी जीवन की सबसे प्यारी महिला, आपको मदर्स डे की शुभकामनाएं.”
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
वंचितों को आवास और जरूरतमंदों को मुहैया कराएं इलाज : सीएम योगी
उद्धव ठाकरे ने 'सीज फायर' को लेकर उठाए सवाल, 'सामना' में ट्रंप की भूमिका पर जताया संदेह
Indian military action: सेना ने बताया कितने विमान हुए ढेर
रणथंभौर में टाइगर ने रेंजर पर किया हमला, वीडियो में देखें 20 मिनट तक शव पर ही बैठा रहा
रेस्टोरेंट में बैठकर खा रहे थे लोग, तभी अचानक टूटकर गिरी छत की लाइट, जब ऊपर देखा तो नजर आया एक भयानक हाथ