Next Story
Newszop

उदयपुर: एआई से विवाहिता का फेक अश्लील वीडियो बनाकर शेयर, आरोपी कर रहा था फ्रेंडशिप का दबाव

Send Push

उदयपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News). उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में विवाहिता को बदनाम करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे पति सहित परिचितों को शेयर कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे विवाहिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से अपने पीहर में रह रही थी. इसी दौरान आरोपी ने 4 सितम्बर को एआई से फेक अश्लील वीडियो बनाकर उसके पति को भेज दिया. वीडियो देखकर पति हैरान रह गए और तुरंत पत्नी को जानकारी दी.

महिला के अनुसार आरोपी 2021 में उसके साथ कॉलेज में पढ़ता था और तभी से दोस्ती करने का दबाव बनाता आ रहा था. करीब 10 महीने पहले उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन आरोपी लगातार परेशान करता रहा. फिलहाल वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है.

थानाधिकारी ने बताया कि विवाहिता के इंकार करने पर आरोपी ने फेक वीडियो शेयर करने की धमकी दी. परेशान होकर महिला ने अपना पुराना मोबाइल नंबर तक बंद कर दिया. इसके बावजूद आरोपी ने वीडियो उसके परिचितों तक पहुंचा दिया और बदनाम करने की कोशिश की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Loving Newspoint? Download the app now