कुल्लू, 15 सितंबर . Himachal Pradesh के कुल्लू में बाढ़ के बाद पर्यटन स्थलों पर एडवेंचर गतिविधियां असुरक्षित घोषित कर दी गई हैं. जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर 30 सितंबर तक सभी एडवेंचर गतिविधियों को स्थगित करने का आदेश दिया है.
यह फैसला हाल ही में आई बाढ़ के कारण लिया गया है, जिसने व्यास नदी के राफ्टिंग स्टार्ट और फिनिशिंग पॉइंट्स को प्रभावित किया है, वहीं पैराग्लाइडिंग लैंडिंग साइट्स भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, “हाल की बाढ़ के कारण, रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों के लिए स्टार्ट और फिनिश प्वॉइंट्स असुरक्षित हो गए हैं. विशेष रूप से दोभी और आसपास के नदी किनारे स्थित पैराग्लाइडिंग लैंडिंग साइट्स को गंभीर नुकसान हुआ है.”
साथ ही, खराब मौसम की स्थितियां और भारी पानी का प्रवाह भविष्य में इन गतिविधियों की सुरक्षा को और भी खतरे में डाल सकते हैं. इसके चलते सभी एडवेंचर गतिविधियों को 30 सितंबर 2025 तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है, या तब तक जब तक मौसम की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती और प्रभावित साइट्स की तकनीकी एवं भौतिक स्थिरता सुनिश्चित नहीं की जाती.
आदेश में कहा गया है कि सभी एडवेंचर गतिविधियां जैसे रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, जिपलाइन, रिवर क्रॉसिंग आदि 30 सितंबर तक स्थगित रहेंगी. सभी एडवेंचर एक्टिविटी एसोसिएशंस को निर्देश दिया गया है कि वे अपने सभी सदस्य, ऑपरेटर, पायलट, गाइड और स्टाफ को इस आदेश के बारे में सूचित करें और सुनिश्चित करें कि यह आदेश सख्ती से पालन किया जाए. यदि कोई भी अप्राधिकृत या असुरक्षित ऑपरेशन पाया जाता है, तो उसे संबंधित कानूनों और नियमों के तहत सख्ती से निपटा जाएगा.
यह कदम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम के दौरान इन एडवेंचर गतिविधियों से किसी भी प्रकार के अप्रिय हादसों से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है. जिला पर्यटन विभाग ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे असुरक्षित क्षेत्रों में जाने से बचें और Governmentी आदेश का पालन करें.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू रेनशॉ को मिला वनडे डेब्यू का 'गोल्डन चांस', जानिए टेस्ट में कैसा है रिकॉर्ड?
वैश्विक अनिश्चितता से सोना नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा
त्योहारी जोश में सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड , जानिए क्या है असली रेट और निवेश का सही समय
16 साल की उम्र में पिता से` लिए 25 हज़ार उधार और बन गए 10 हजार करोड़ के मालिक
सबसे बुरे कपल साबित होते हैं ये मूलांक वाले जोड़े, इनके बीच हमेशा रहता है 36 का आंकड़ा