Patna, 8 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और Union Minister जीतन राम मांझी की एनडीए से नाराजगी की चर्चा के बीच विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी नाराजगी से उन्हें कोई मतलब नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता वर्तमान Government से नाराज है और गुस्से में है.
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बिहार की मौजूदा Government से जनता बेहद नाराज है और इस बार जनता परिवर्तन चाहती है, बदलाव चाहती है, नई Government और नया बिहार चाहती है.”
उन्होंने कहा कि इस बार सभी लोग मिलकर इस Government को बदलने का काम करेंगे. दरअसल, इससे पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और Union Minister जीतन राम मांझी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक कविता शेयर की है. इस कविता को लेकर उनकी नाराजगी की बात कही जा रही है.
माना जा रहा है कि Union Minister जीतन राम मांझी ने इस कविता के जरिए अपनी पार्टी के लिए 15 सीटों की मांग की है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, ‘हम’ वही खुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे.”
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में एनडीए से नाराजगी को नकारते हुए कहा कि एनडीए से कहीं कोई नाराजगी नहीं है. मैं सिर्फ अपना हक मांग रहा हूं. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर हम लोग एनडीए के नेताओं से आग्रह कर रहे हैं. जिसके पास एक-दो विधायक हैं, वह खुद को बड़ा मानता है. हम अपमान का घूंट कब तक पीते रहेंगे? पिछले विधानसभा चुनाव में सात सीटें मिली थीं, चार पर चुनाव जीते थे. आज हम यही कह रहे हैं कि 60 प्रतिशत स्कोरिंग सीट लाए तो आठ सीट जीतकर आए, इसीलिए हम 15 सीट मांग रहे हैं.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
iPhone चुराने वालों की शामत! Apple के फीचर ने कर दिया पर्दाफाश
पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम: हर महीने 1,000 से 5,000 जमा करें, 10 साल में बनाएं लाखों का खजाना!
धरती से ऊपर एक उड़ता शहर! जानिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की पूरी कहानी
गर्लफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डालकर बाहर निकला पति पत्नी ने देखते ही बीच सड़क पर कर दी धुनाई, यहाँ देखिये Viral Video
शिक्षा में भारतीयता का भाव लाने के लिए बदलाव जरूरी : इंदर सिंह परमार