बीजिंग, 13 मई . ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने पेइचिंग पहुंचकर चीन की राजकीय यात्रा शुरू की. 12 मई को उन्होंने पेइचिंग में कई चीनी व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की. 20 घंटे में लूला ने सोशल मीडिया पर 109 अपडेट किए.
लूला को एक जर्सी मिली, जिस पर उनका चीनी नाम लिखा हुआ है. इसके अलावा, लूला ने सोशल मीडिया पर चीनी शैली के संगीत के साथ वीडियो अपडेट किया. उन्होंने कहा कि ब्राजील ऑटोमोबाइल विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, विमानन ईंधन और उच्च तकनीक आदि क्षेत्रों में चीनी उद्यमों के साथ सहयोग करेगा.
लूला ने कहा कि चीन और ब्राजील के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग से ब्राजील के लोगों को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे. इससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी.
इससे पहले उन्होंने चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के साथ इंटरव्यू में चीन और ब्राजील के बीच सहयोग मजबूत करने की आशा जताई.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
Pakistan Afraid Of India: 'हमारा पड़ोसी खतरनाक है!', मंत्री अहसन इकबाल के बयान में दिखा किस तरह भारत से खौफ में है पाकिस्तान, रक्षा बजट बढ़ाने का किया एलान
मुस्कान बेबी ने ऑरेंज सूट में किया कमरतोड़ डांस, अदाएं ऐसी कि बूढ़े भी हो गए जवान!
25 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से
NTPC Q4 Results: बिजली बनाने वाली इस सरकारी कंपनी के आए मजे, 7897 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा
संस्कार परिवर्तन और व्यवहार शुद्धि, भाग्योदय की है निश्चित गारंटी