New Delhi, 7 नवंबर . India और श्रीलंका में आयोजित महिला वनडे विश्व कप 2025 में भाग लेने वाली टीमों की संख्या 8 थी. 2029 में होने वाले अगले महिला वनडे विश्व कप के लिए आईसीसी ने टीमों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है.
आईसीसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “आईसीसी बोर्ड, महिला विश्व कप 2025 की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए अगले टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 करने पर सहमत है. हाल में संपन्न विश्व कप में लगभग 300000 दर्शकों ने स्टेडियम में जाकर मैच देखे. यह किसी भी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में दर्शकों की उपस्थिति का नया रिकॉर्ड है. ऑन-स्क्रीन दर्शकों की संख्या भी दुनिया भर में करीब 50 करोड़ रही, जो नया रिकॉर्ड है.”
टीमों की संख्या बढ़ाने का फैसला Friday को Dubai में हुई बोर्ड की बैठक में लिया गया. फैसले का उद्देश्य महिला क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाना है. 2 नई टीमों के आने से निश्चित रूप से प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा और रोमांच बढ़ेगा. साथ ही दर्शकों की संख्या भी बढ़ेगी. टीमों की संख्या बढ़ने से आयरलैंड जैसी टीम को विश्व कप खेलने का मौका मिल सकता है जिसने पिछले कुछ समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
महिला विश्व कप 2025 में भारत, Pakistan, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने शिरकत की. मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले गए.
भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंची थीं. India ने ऑस्ट्रेलिया को और दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. 2 नवंबर को खेले गए फाइनल में India ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना पहला विश्व कप जीता. भारतीय महिला टीम आईसीसी वनडे विश्व कप जीतने वाली एशिया की पहली टीम है. India के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पूर्व में विजेता रहे हैं.
–
पीएके/
You may also like

फैक्ट्री में काम करने जा रही युवती की बस की टक्कर से मौत

विधायक भगत ने दी धरने की चेतावनी, अफसरों से हैं नाराज

Video: 'डांस बार है या जेल?' जेल के अंदर दो रसूखदार कैदियों का हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते वीडियो वायरल, जेल अधिकारी निलंबित \

Team India के लिए आई बुरी खबर, 20 मिनट में तीन बार Injured हुए Rishabh Pant; रिटायर्ड हर्ट होकर छोड़ना पड़ा मैदान

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर दिया एक और आदेश, सरकार को क्या-क्या करना होगा?




