New Delhi, 18 सितंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका बयान कुंठा और कटुता से प्रेरित है.
भाजपा नेता ने से बातचीत में कांग्रेस को ‘कुंठित, कटुता के कबाड़खाने में कैद डिफिटेड डाइनेस्टी के डिस्ट्रक्टिव डींगबाज’ करार दिया, जो ‘डपोरशंख’ हैं.
राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि हाइड्रोजन बम, कभी गोला-बारूद या हवाबाजी का झोला लेकर उन्हें लगता है कि वे लोकतंत्र को ‘हाईजैक’ कर लेंगे या जनादेश को ‘हाईजैक’ कर लेंगे.
उन्होंने इसे गलतफहमी बताया और कहा कि यह कांग्रेस की हार से उपजी निराशा का नतीजा है.
नकवी ने कांग्रेस को ‘बैसाखी पर Government चलाने वाली’ पार्टी कहा, जो 5 दशकों तक सत्ता में रही, लेकिन अब जनता के जनादेश को स्वीकार नहीं कर पा रही.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह मानसिकता लोकतंत्र के लिए खतरा है. राहुल गांधी के दावों को खारिज करते हुए नकवी ने कहा कि ‘वोट चोरी’ नहीं हुई, बल्कि कांग्रेस की ‘बुद्धि चोरी’ हो गई है.
भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता की ओर से मिले जनादेश को कांग्रेस स्वीकार नहीं कर रही और इसे अपमानित करने में लगी है. उन्होंने इसे ‘आपराधिक अपमान’ और ‘अराजकता’ करार दिया.
राहुल गांधी के मतदाता सूची में हेरफेर और ‘वोट चोरी’ के दावों को नकवी ने ‘भ्रम फैलाने’ की कोशिश बताया. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है, जब कोई Political दल मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के बजाय उन्हें हतोत्साहित कर रहा है, यह कहकर कि ‘वोट चोरी’ हो जाएगा.
उन्होंने कांग्रेस को ‘सत्तालोलुप’ और ‘जल बिन मछली’ की तरह तड़पता हुआ बताया, जो सत्ता के बिना बेचैन है. नकवी ने कहा कि कांग्रेस न केवल चुनाव आयोग का अपमान कर रही है, बल्कि ‘वोट चोरी’ के नाम पर ‘जनतंत्र से सीनाजोरी’ कर रही है. यह लोकतंत्र के लिए हानिकारक है और मतदाताओं में अविश्वास पैदा करता है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
बछवाड़ा विधानसभा सीट: राजनीतिक इतिहास और जातीय समीकरणों के लिए प्रसिद्ध
जुगाड़ का भी बाप निकला युवक, सिर्फ` लकड़ी जला बिना पेट्रोल के दौड़ाई बाइक, देखें Video
मप्र में 16 बच्चों की मौत के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई, ड्रग कंट्रोलर हटाए गए, 3 अफसर निलंबित
दादा ही निकला अपने नाती का हत्यारा,100 रुपये के लिए घोंट दिया गला
कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम` का सबसे बड़ा स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा