Patna, 5 नवंबर . राजद नेता तेजस्वी यादव ने गौड़ा बौराम में संतोष सहनी की ओर से उम्मीदवारी वापस लेने पर प्रतिक्रिया दी है. संतोष सहनी महागठबंधन के उप-Chief Minister पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी के भाई हैं, जो गठबंधन के समर्थन से चुनाव लड़ रहे थे.
संतोष सहनी के उम्मीदवारी वापस लेने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “यह उनका फैसला है. हम उनका समर्थन करते हैं, क्योंकि हम उनसे अलग नहीं हैं.”
दरअसल, दरभंगा जिले की गौड़ा बौराम सीट पर महागठबंधन के घटक दलों राजद और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के बीच फ्रेंडली फाइट जैसी स्थिति थी. राजद के टिकट पर यहां से अफजल अली खान ने अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि संतोष सहनी विकासशील इंसान पार्टी से चुनाव मैदान में खड़े थे. हालांकि, पहले चरण की वोटिंग से पहले संतोष सहनी चुनाव मैदान से हट गए हैं.
मुकेश सहनी ने Wednesday को अपने भाई की उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की. इसके साथ ही, उन्होंने राजद उम्मीदवार अफजल अली को अपना समर्थन दिया.
उन्होंने कहा, “बिहार में बदलाव की लड़ाई, सामाजिक न्याय की स्थापना और समाज को उसका हक दिलाने की यात्रा आसान नहीं होती. कभी–कभी अपने बड़े लक्ष्य के लिए बड़ी कुर्बानियां देनी पड़ती हैं. संतोष सहनी ने गौड़ाबौराम और बेहतर बिहार के हित में बड़ा त्याग करने का फैसला लिया है. इसी भावना के साथ हमने राजद प्रत्याशी अफजल अली को समर्थन देने का निर्णय लिया है.”
मुकेश सहनी ने कहा कि यह निर्णय बिहार के बेहतर भविष्य और सामाजिक न्याय के संकल्प का प्रतीक है. हमारा उद्देश्य साफ है बदलाव की यह मशाल जलती रहे और हर वह आवाज मजबूत हो जो समानता, सम्मान और अधिकार की बात करती है. उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन एकजुट है और बिहार में नया इतिहास लिखने को तैयार है.
संतोष सहनी के उम्मीदवारी वापस लेने के बाद अब गौड़ा बौराम में 11 उम्मीदवार बचे हैं. भाजपा ने यहां से सुजीत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि गौड़ा बौराम समेत बिहार की 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग है.
–
डीसीएच/
You may also like

कुर्सी पर पैर, दो छात्राओं से करवाई मालिश...,आंध्र सरकार ने वीडियो पर लिया एक्शन, महिला प्रिंसिपल सस्पेंड

ब्राजीलियन मॉडल ने हरियाणा में 22 बार वोट डाला? राहुल का सनसनीखेज खुलासा!

बिजनौर के भनेड़ा गांव में दिखा गुलदार, वन विभाग ने लगाया पिजंरा

हर्षोल्लास से मनाया गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व, गुरुद्वारे में हुए विविध आयाेजन

WiFi राउटर का सिग्नल बढ़ा देती है एल्युमिनियम फॉयल? एक्सपर्ट ने बता दी पूरी असलियत




