नई दिल्ली, 21 मई . लीग के बचे हुए मुकाबलों के लिए 120 मिनट अतिरिक्त समय दिए जाने के फ़ैसले को “आकस्मिक” बताते हुए, गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कहा है कि अगर यह प्रावधान टूर्नामेंट के फिर शुरू होने के साथ ही लागू होता, तो शायद वे अब भी प्लेऑफ की दौड़ में बने होते.
मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने यह संशोधन मंजूर किया था कि बारिश की बाधा की स्थिति में बचे हुए नौ लीग मैचों में पूरे 20 ओवरों के मुकाबले कराए जा सकें, इसके लिए हर मैच में 120 मिनट अतिरिक्त समय जोड़ा जाएगा. इससे पहले केवल एक घंटा अतिरिक्त समय शाम के मैचों के लिए और प्लेऑफ के चार मैचों के लिए दो घंटे का प्रावधान था.
मंगलवार को दसों फ्रेंचाइजियों को भेजे गए एक ईमेल में (जो ईएसपीएन क्रिकइंफो के पास है) आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमांग अमीन ने कहा, “मानसून के जल्दी आगमन के कारण कई मैचों के बारिश से प्रभावित होने की आशंका है, इसीलिए यह निर्णय लिया गया.”
हालांकि, केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस फैसले के समय पर सवाल उठाए और पूछा कि जब 17 मई को आईपीएल की दोबारा शुरुआत आरसीबी बनाम केकेआर मैच से हुई, जो बारिश के कारण रद्द हो गया, तब ही यह संशोधन क्यों नहीं किया गया. उन्होंने अपने ईमेल में लिखा, “हालात को देखते हुए सीजन के बीच में नियम बदलना जरूरी हो सकता है, लेकिन ऐसी स्थिति में नियमों को लागू करने में निरंतरता की उम्मीद की जाती है.”
नौ मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते आईपीएल को निलंबित कर दिया गया था, और 17 मई को आरसीबी और केकेआर के मुकाबले के साथ फिर शुरू किया गया. मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में था, जहां प्रशंसक हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली को विशेष विदाई देने भी पहुंचे थे. लेकिन बारिश के कारण मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गयी थी.
उस मैच में रात 8:30 बजे से ओवर कटने लगे थे और कट-ऑफ समय रात 10:56 था, लेकिन बारिश न रुकने के कारण मैच 10:26 बजे रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, जिससे केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह समाप्त हो गईं.
वेंकी मैसूर ने कहा कि अगर उस मैच में अतिरिक्त दो घंटे होते, तो शायद पांच-पांच ओवर का मुकाबला संभव हो सकता था. उन्होंने कहा, “जब 17 मई को IPL दोबारा शुरू हुआ, तब यह स्पष्ट था कि आरसीबी बनाम केकेआर मैच में बारिश का जोखिम बहुत ज्यादा था. मौसम का पूर्वानुमान सभी के सामने था. न केवल मैच रद्द हुआ, बल्कि अब जो 120 मिनट अतिरिक्त दिए जा रहे हैं, अगर वो तब होते, तो शायद कम से कम 5-5 ओवर का मुकाबला हो जाता.”
“उस वॉशआउट ने हमारे प्लेऑफ के रास्ते बंद कर दिए. इस तरह के आकस्मिक निर्णय और उन्हें लागू करने में असंगतता, इतनी बड़ी लीग के लिए उपयुक्त नहीं हैं. मुझे यकीन है कि आप भी समझ सकते हैं कि हम क्यों आहत महसूस कर रहे हैं.”
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
राजस्थान में ACB की बड़ी कार्रवाई, ASP सुरेंद्र शर्मा डिटेन, दलालों के जरिए वसूली के आरोप में FIR दर्ज
Entertainment News- सलमान की सिंकदर इस दिन होगी NETFLIX पर रिलीज, जानिए पूरी डिटेल्स
कान फिल्म महोत्सव में हुई घोषणा, धनुष बड़े पर्दे पर बनेंगे भारत के मिसाइल मैन...
Youtube Tips- इस राज्य सरकार लेगी Youtubers के खिलाफ लेगी सख्त एक्शन, जानिए पूरी डिटेल्स
अचानक एक परिवार से मिलने पहुंचे सीएम, ऐसा स्वागत देखकर हो गए हैरान, जानें गिफ्ट में क्या मिला