कोलकाता, 16 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में Police ने Thursday को डोमकल में एक स्थानीय किराना व्यापारी लाल चंद मंडल के अपहरण के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया.
आरोपियों में एक नागरिक स्वयंसेवक और तृणमूल कांग्रेस के एक दिवंगत विधायक का एक सहयोगी शामिल है. एक वरिष्ठ Police अधिकारी के अनुसार, अपहरण का कारण भूमि विवाद था. त्वरित Police कार्रवाई के बाद मंडल को सुरक्षित बचा लिया गया.
शुरुआत में, सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें मोमिनुल इस्लाम, सुमन मंडल, अजमीर मंडल, इमान उल कबीर, अंसारुल अंसारी, नयन शेख और हुमायूं कबीर शामिल हैं. ये सभी डोमकल के निवासी हैं.
हुमायूं कबीर डोमकल Police स्टेशन में तैनात एक नागरिक स्वयंसेवक है.
पूछताछ के दौरान, आठवें आरोपी मोहम्मद अली मुबारक का नाम सामने आया. मुबारक कथित तौर पर डोमकल के दिवंगत विधायक जफिकुल इस्लाम का करीबी सहयोगी है. उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
Police ने चार वाहन भी जब्त किए हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि उनका इस्तेमाल अपराध में किया गया था.
मुर्शिदाबाद Police जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम अपहरण में सभी की भूमिका की जांच कर रहे हैं. पीड़ित को बचा लिया गया है और आगे की जांच जारी है.”
तृणमूल कांग्रेस के डोमकल ब्लॉक अध्यक्ष हाजीकुल इस्लाम ने घटना पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “प्रशासन मामले की सक्रियता से जाँच कर रहा है. अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
–
एससीएच
You may also like
लखपति दीदी बनकर श्यामा सिंह आत्मनिर्भरता बनी मिसाल
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान कली देखकर लोग बोले–घोड़ों` को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
एक विधवा बहू ने अपनी सास को बताया वह तीन` माह के गर्भ से है. हंगामे के बाद बहु ने समाज के मुँह पर मारा ऐसा तमाचा की देखते रह गए गांव वाले
5 करोड़ कैश, 22 महंगी घड़ियां, मर्सिडीज और ऑडी कार.. तस्वीरों में देखे पंजाब के रिश्वतखोर DIG के घर क्या मिला
तिल भी खोल सकता है किस्मत का दरवाज़ा! शरीर के` इन 5 हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपा