पंचकूला, 2 जुलाई . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मानसून के मद्देनजर प्रदेशभर में जल निकासी से संबंधित मुद्दों पर अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि बारिश के पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय पर और प्रभावी ढंग से किए जाएं.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मानसून की तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें राज्य भर में जल निकासी उपायों पर ध्यान केंद्रित किया गया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वो अपने-अपने जिलों में जल निकासी की तैयारियां पूरी रखें और बारिश के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो, इसके लिए पहले से ही पूरी योजना के तहत काम करें.
उन्होंने जिलों में उपलब्ध पंप सेटों की जानकारी जुटाई और उनके सही तरीके से काम करने की स्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सिंचाई विभाग के पास मौजूद पंप सेट पूरी तरह से सुचारू रूप से काम करें, ये जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी.”
उन्होंने कहा कि जल निकासी से संबंधित शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
समीक्षा बैठक के दौरान गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, कुरुक्षेत्र जैसे जिलों पर खास फोकस रहा, जहां जल निकासी की समस्या अधिकतर रहती है. मुख्यमंत्री सैनी ने इन जिलों के लिए विशेष योजना के तहत काम करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने ड्रेनों की सफाई के कामों का भी ब्यौरा लिया और सभी संबंधित विभागों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मानसून से पहले सभी जरूरी तैयारियां पूरी की जाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.
सीएम नायब सिंह सैनी ने मानसून को लेकर ऐसे समय बैठक की है, जब पिछले दिन बारिश के कारण हरियाणा के कई शहरों में जलभराव की स्थिति बन चुकी थी. गुरुग्राम, रेवाड़ी, यमुनानगर और चरखी दादरी समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा रहा, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
–
डीसीएच/जीकेटी
The post ‘मानसून में पानी निकासी की पूरी व्यवस्था करें अधिकारी’, समीक्षा बैठक में सीएम सैनी ने दिए निर्देश first appeared on indias news.
You may also like
वर्चुअल सुनवाई के दौरान ठंडी बियर की चुस्कियां लेते दिखे वरिष्ठ वकील! कोर्ट ने कर डाली कार्यवाही, भास्कर तन्नादेखे वायरल VIDEO
पटना में डॉ. मुकेश किशोर की पुस्तक 'मुझे ऐसे पालें' का भव्य विमोचन, बच्चों की परवरिश पर केंद्रित है पुस्तक
अकबर से लेकर अंग्रेज तक ज्वाला देवी की सदियों से जलती जोत को बुझाने में रहे नाकाम, वायरल वीडियो में जाने हैरान करने वाली कहानी
गरीबी हटाओ की दिशा में ऐतिहासिक कदम: राजस्थान के 5000 गांवों को बनाया जाएगा 'गरीबी मुक्त', सरकार ने रखा 300 करोड़ का बजट
राजस्थान में दर्दनाक हादसा! खेत में उतरे करंट से गईं 6 भैंसों की जान, बाल-बल बचा चरवाहा