Top News
Next Story
Newszop

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 19 गिरफ्तार

Send Push

नोएडा, 16 अक्टूबर . नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग मैसेज के जरिए विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी करते थे. इनके पास से 38 लैपटॉप, 4 इथरनेट मीडिया कन्वर्टर, 4 राउटर, 30 हेडफोन, 28 माउस, 11 आईकार्ड, एक फेडरल रिजर्व सिस्टम का फर्जी दस्तावेज, 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी नागरिकों के कम्प्यूटर सिस्टम के साथ गड़बड़ी करके बैंक खातों की डिटेल प्राप्त करके लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया गया है. यह कार्रवाई थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस ने की है. कुल 19 आरोपियों में 5 महिला एवं 14 पुरूष गिरफ्तार किए गए हैं.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इनके द्वारा विदेशी नागरिकों के कम्प्यूटर सिस्टम और लैपटॉप में बग भेजा जाता है. जिससे उनका सिस्टम सही तरीके से कार्य नहीं करता है. उसके बाद ये लोग उसमें एक पॉपअप मैसेज भेजते हैं. कस्टमर उस मैसेज के लिंक से इनसे संपर्क करते हैं. जिस पर ये लोग आईवीआर कॉलिंग के माध्यम से उन लोगों से जुड़ते हैं. ये गैंग उनके कंप्यूटर को कंट्रोल में लेकर जरूरी डिटेल्स प्राप्त कर लेते हैं.

गैंग विदेशी नागरिकों को अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी करके उनसे गिफ्ट कार्ड और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसे ले लेते हैं. कम्प्यूटर एनीडेस्क के माध्यम से सेंटर मालिक सागर शर्मा कंट्रोल करता है तथा वही लोग रोजाना सॉफ्टवेयर की आईपी इन्हें भेजता है.

पीकेटी/एबीएम

The post first appeared on .

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now