हैदराबाद, 23 जुलाई . अभिनेता राणा दग्गुबाती ने बेटिंग ऐप्स के प्रचार से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने के लिए एक नई तारीख मांगी है.
राणा को ईडी के सामने हाजिर होने का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने सूचित किया कि वह फिल्म शूटिंग में व्यस्त होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाएंगे. उन्हें Wednesday (23 जुलाई) को पेश होना था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, राणा इस समय तमिलनाडु में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. ईडी जल्द ही उन्हें नई तारीख के साथ नया नोटिस जारी कर सकती है.
ईडी ने इस मामले में राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मांचू लक्ष्मी को समन जारी किया है. प्रकाश राज को 30 जुलाई, विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त और मंचू लक्ष्मी को 13 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है.
ईडी ने 10 जुलाई को 29 हस्तियों के खिलाफ बेटिंग ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया था. इनमें अभिनेता, यूट्यूबर और प्रभावशाली लोग शामिल हैं.
केंद्रीय एजेंसी ने 1867 के सार्वजनिक जुआ अधिनियम के उल्लंघन के लिए मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है. यह जांच तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दर्ज पांच प्राथमिकियों (First Information Report ) पर आधारित है.
मामले में राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष, मांचू लक्ष्मी और अनन्या नगल्ला जैसे अभिनेताओं के साथ-साथ टीवी होस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स जैसे श्रीमुखी, श्यामला, वर्षिणी सौंदर्यजन, वसंत कृष्णन, शोभा शेट्टी, अमृता चौधरी, नयनी पवनी, नेहा पठान, पद्मावती, हर्षा साई और बय्या सनी यादव के नाम शामिल हैं.
ईडी का मानना है कि ‘जंगली रम्मी’, ‘ए23’, ‘जीतविन’, ‘पैरीमैच’, ‘लोटस365’ जैसे प्लेटफॉर्म्स के प्रचार के जरिए बड़ी रकम की हेराफेरी की गई. पहले हैदराबाद और साइबराबाद पुलिस ने इनमें से कई हस्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे.
कई अभिनेताओं ने इन आरोपों का खंडन किया है. राणा और विजय देवरकोंडा ने कहा कि उन्होंने केवल वैध स्किल-बेस्ड गेम्स का प्रचार किया, जबकि प्रकाश राज ने बताया कि उन्होंने 2017 में एक ऐप के प्रचार का अनुबंध खत्म कर दिया था, जब उन्हें पता चला कि यह अनुचित है.
–
एमटी/एएस
The post बेटिंग ऐप्स केस : ईडी के सामने पेश होने के लिए राणा दग्गुबाती ने मांगी नई तारीख appeared first on indias news.
You may also like
फहद फासिल ने 'वेट्टैयन' में पैट्रिक का किरदार निभाने की इच्छा जताई
छत्तीसगढ़ : जनमन योजना से कमार जनजाति को मिला पक्का घर, बदल गया जीवन
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास, जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआतˏ
तीन साल पहले की थी लव मैरिज, फिर हुई तीसरे की एंट्री और भैया को… ननदों ने खोला भाभी का खौफनाक राजˏ
धर्मांतरण मुद्दे पर रोहन गुप्ता का विपक्ष पर निशाना, 'वोट की मानसिकता खतरनाक'