Top News
Next Story
Newszop

पंजाब : पुलिस ने लॉरेंस गैंग से जुड़े तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Send Push

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर . पंजाब के मोगा जिले में पुलिस की सीआइए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों से चार लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से छह पिस्टल और बारह राउंड कारतूस बरामद हुए.

आरोपियों में से एक का संबंध पटियाला गैंग से है, जबकि अन्य तीन लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं. इन गैंग्स ने मोगा जिले में कई लोगों से फिरौती भी मांगी है और वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसे पुलिस ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. पुलिस अब इस मामले की कई पहलुओं से जांच कर रही है, ताकि इससे जुड़े अन्य लोगों को भी दबोचा जा सके.

मोगा के एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि सीआइए स्टाफ को एक सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी मोगा जिले के निवासी हैं. इनमें से एक, अर्शदीप सिंह है और इसका संबंध लक्की पटियाला गैंग से है. इस पर पहले से छह अलग-अलग धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं. अन्य तीन आरोपी, गुरप्रीत सिंह, गोबिंद सिंह और रामजोत सिंह, झंडेआना, फतेहगढ़ कोरोटाना और बीड राउके के निवासी हैं. इन तीनों पर भी पांच आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि वो इन सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी.

पुलिस इस मामले में और भी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है ताकि इनके संगठनों के बारे में और तथ्य सामने आ सकें.

पुलिस के मुताबिक, इनके कई और साथी भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त हो सकते हैं, जिसे देखते हुए पुलिस इन आरोपियों से कई पहलुओं पर पूछताछ करेगी.

एसएचके/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now