जलगांव, 19 जुलाई . महाराष्ट्र के देवगिरी क्षेत्र स्थित जलगांव में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की केंद्रीय प्रबंध समिति की Saturday को दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ हुआ. इसे लेकर विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस बैठक की जानकारी दी.
विनोद बंसल ने कहा कि कांवड़ यात्रा पर प्रहार हों या लव जिहाद के आघात, अवैध धर्मांतरण हो या गौ हत्याएं, हिंदू समाज के समक्ष व्याप्त अनेक तात्कालिक व दीर्घकालिक चुनौतियों पर मंथन के साथ सेवा, संस्कार और सामाजिक समरसता के कार्यों के विस्तार इत्यादि विषयों पर चर्चा एवं मंथन का एजेंडा लेकर प्रारंभ हुई इस बैठक में सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित हैं.
विनोद बंसल ने कहा कि पूज्य संत श्याम चैतन्य व पूज्य अनंत प्रकाश दास जी महाराज के आशीर्वचन ‘स्वधर्मे निधनं श्रेय, पर-धर्म भयाभये’ के साथ इस बैठक का प्रारंभ हुआ. उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्र कहते हैं कि स्व-धर्म में मरना भी कल्याणकारी है, किंतु दूसरे का धर्म अपनाना भय देने वाला है. देश के युवाओं को नशे की वृत्ति से मुक्त कर उन्हें हिंदू संस्कारों, गौ रक्षा व राष्ट्र धर्म से जोड़ना समय की सबसे बड़ी मांग है.
इस मीटिंग से पहले प्रांत की दुर्गावाहिनी व पूज्या मातृशक्ति ने प्रतिभागियों का वाडकरी संस्कृति के अनुसार अंगवस्त्र व टोपी पहनाकर पुष्प वर्षा व आरती के थाल सजाकर स्वागत किया तथा भारतीय पद्धति से बिठाकर थाली में भोजन परोसकर भोजन कराया. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भैया जी जोशी, विहिप अध्यक्ष आलोक कुमार, महामंत्री बजरंगलाल बागड़ा, संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे समेत देशभर से आए केंद्रीय व विविध प्रांतों के पदाधिकारी उपस्थित हैं.
–
डीकेपी
The post जलगांव में हिंदू समाज के मुद्दों को लेकर विहिप की अहम बैठक first appeared on indias news.
You may also like
मुर्गी की चतुराई से मुर्गा हुआ आजाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आती, क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे