बीजिंग, 7 अप्रैल . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने सोमवार को हुई नियमित प्रेस वार्ता में अमेरिका की मनमानी शुल्क नीति की चर्चा में बताया कि अमेरिका कथित पारस्परिक समानता के नाम पर प्रभुत्ववाद कर रहा है. अमेरिका द्वारा ‘अमेरिका पहले’ को अंतर्राष्ट्रीय नियमों पर रखना एकदम एकतरफावाद, संरक्षणवाद और आर्थिक दबाव है. अमेरिका का टैरिफ का दुरुपयोग करना विभिन्न देशों खासकर वैश्विक दक्षिण देशों के विकास अधिकार को वंचित करने के बराबर है.
प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका की मनमानी टैरिफ नीति गंभीरता से सामान्य अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक व्यवस्था और वैश्विक उत्पादन व सप्लाई चेन की सुरक्षा व स्थिरता को बर्बाद करती है, बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचाती है और विश्व आर्थिक बहाली की प्रक्रिया को प्रभावित करती है, जिसे निश्चित ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का व्यापक विरोध मिलेगा.
उन्होंने कहा कि खुलापन और सहयोग ऐतिहासिक धारा है. पारस्परिक लाभ और साझी जीत जन-आकांक्षा है. विकास मुट्ठी भर देशों के विशेषाधिकार के बजाए विश्व के विभिन्न देशों का सार्वभौमिक अधिकार है. विभिन्न देशों को एक साथ विमर्श, निर्माण और शेयर करने के सिद्धांत पर कायम रहकर सच्चे बहुपक्षवाद का पालन करना, एक साथ विभिन्न किस्मों के एकतरफावाद व संरक्षणवाद का विरोध करना, संयुक्त राष्ट्र केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था तथा विश्व व्यापार संगठन पर केंद्रित बहुपक्षवादी व्यापार तंत्र की सुरक्षा करनी चाहिए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
कर्क योग में हनुमान जी की विशेष कृपा से आज इन राशियों को मिलेगी कर्ज और कष्ट से मुक्ति, वीडियो में जाने किसको कैसा मिलेगा फल
पति ने नहीं लाके दिया हार तो आग बबूला पत्नी ने गला दबाकर कर दी पति की हत्या, बचने के लिए फैलाई झूठी खबर, मगर खुल गई हत्यारी पत्नी की पोल
धामनोद के व्यापारियों से 7 करोड़ की ठगी, मुंबई की फर्म ने माल लेकर नहीं किया भुगतान
आज केशव प्रसाद मौर्य का अलीगढ़ दौरा, तैयारियां पूरी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Chanakya Niti: पति के लिए किस्मत वाली होती है इस तरह की महिलाएं.. कुछ ही दिनों में घर को बना देती है स्वर्ग ⁃⁃