चेन्नई, 10 नवंबर . तमिलनाडु में Chief Minister एम.के. स्टालिन Monday को तिरुचिरापल्ली जिले में बुजुर्गों के लिए 25 अंबू चोलाई केंद्रों का उद्घाटन करेंगे. बुजुर्गों के लिए बने इन डे केयर सेंटर्स की अनुमानित लागत करीब 10 करोड़ रुपए है.
यह पहल तमिलनाडु Government द्वारा वृद्ध नागरिकों के जीवन स्तर और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है. वरिष्ठ नागरिकों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंबू चोलाई केंद्र डे केयर सुविधाओं के रूप में कार्य करते हैं जो उन्हें साहचर्य, मनोरंजन और सामुदायिक भागीदारी के अवसर प्रदान करते हैं.
प्रत्येक केंद्र को वृद्ध उपयोगकर्ताओं की सहायता के लिए पर्याप्त स्थान, सुविधाओं और सुगम्यता सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है. प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा पठन, योग, सांस्कृतिक संवाद, इनडोर खेल और परामर्श जैसी गतिविधियां संचालित की जाएंगी.
अधिकारियों के अनुसार, यह परियोजना Chief Minister स्टालिन के उस निर्देश का परिणाम है जिसके तहत बुज़ुर्गों, खासकर अकेले या परिवार से दूर रहने वाले लोगों के लिए समावेशी और सहायक वातावरण तैयार किया जाएगा.
ये केंद्र दिन के समय संचालित होंगे और समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभागों के सहयोग से पौष्टिक जलपान, स्वास्थ्य निगरानी और कल्याण कार्यक्रम प्रदान करेंगे.
उद्घाटन समारोह से पहले Chief Minister श्रीरंगम विधायक पलानियांडी के आवास पर एक निजी समारोह में शामिल होंगे. बाद में वह 767 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए पुदुक्कोट्टई जिले का दौरा करेंगे.
यह कार्यक्रम कीरनूर के मूकाम्बिगई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में होगा, जहां Chief Minister स्टालिन पूरी हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम स्टालिन लाभार्थियों को कल्याणकारी सहायता वितरित करेंगे और भाषण देंगे.
अंबु चोलाई पहल समुदाय आधारित सहायता के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और सम्मान को सुनिश्चित करने के Government के व्यापक एजेंडे में एक महत्वपूर्ण कदम है. तिरुचि और पुदुक्कोट्टई में अपने कार्यक्रम पूरे करने के बाद Chief Minister के शाम को चेन्नई लौटने की उम्मीद है.
उपChief Minister उदयनिधि स्टालिन Monday को त्रिपलीकेन स्थित ऐतिहासिक अरुलमिगु श्री पार्थसारथीस्वामी मंदिर में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ दंपतियों के लिए एक विशिष्ट कल्याणकारी पहल, ‘विशेष मंदिर सेवा योजना’ का उद्घाटन करेंगे.
–
एससीएच/वीसी
You may also like

गोल्ड-डायमंड के मालिक अफ्रीका का बॉस कौन? अमेरिका ने 11 साल में पहली बार दी चीन को पटखनी

किसी ब्राह्मण, मुसलमान, ईसाई को संघ में जगह नहीं, लेकिन... मोहन भागवत ने बताया शाखा की सिर्फ एक शर्त

दोस्त कहकर भारत से अय्यारी और इस देश को रशियन तेल खरीदने की खुली छूट, डोनाल्ड ट्रंप का ये दोगलापन क्यों?

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए करना होगा इंतजार, इस वजह से बदल गई डेडलाइन, नई तारीख जानिए

जम्मू कश्मीर में अपनी नाकामी छुपाने के लिए भाजपा कर रही उमर अब्दुल्ला को ब्लैकमेल करने की कोशिश: सुरेंद्र राजपूत




