Patna, 24 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर एनडीए को घेरा. उन्होंने कहा कि एनडीए ने बिहार को धोखा दिया है. जनता ने मन बना लिया है कि अब हिसाब लिया जाएगा.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि 14 नवंबर के बाद बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की मजबूत Government बनेगी.
महागठबंधन द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का चेहरा और वीआईपी नेता मुकेश सहनी को उपChief Minister पद का चेहरा घोषित करने पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को अपना Chief Minister मान लिया है. वे जनता की आशा, विश्वास और बिहार का भविष्य हैं. मुकेश सहनी बिहार के अति पिछड़े समाज के बेटे हैं और इस फैसले से राज्य की जनता खुश है.
से बातचीत में तिवारी ने दावा किया कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव के चेहरे पर ही वोट डालेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को टिकट से वंचित कर दिया गया है, तो अल्पसंख्यकों के बारे में वे क्या कहेंगे.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बिहार की जनता खोज रही है. जनता इसी चुनाव का इंतजार कर रही थी, जब पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को एनडीए ने धोखा दिया है. राज्य के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है. बिहार गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है. हर मामले में बिहार पिछड़ गया है. एनडीए ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया.
तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभाओं पर तिवारी ने कहा कि 14 नवंबर के बाद तेजस्वी के नेतृत्व में यहां Government बनेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने तय कर दिया है कि हमारे सीएम फेस और डिप्टी सीएम फेस कौन होंगे. लेकिन, एनडीए में सीएम फेस ही नहीं है. तेजस्वी यादव और कांग्रेस ने चुनौती दी थी, उसके बारे में एनडीए बताए. लेकिन, एनडीए सीएम फेस घोषित नहीं कर रहा है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

इस फिल्म के एक सीन में झोंकी गई मुंबई के सब जेनरेटर की ताकत, 108 साल पुरानी बुक से ली कहानी, जीते 5 नेशनल अवॉर्ड

शाहजहांपुर: तेजाब हमले के बाद 28 साल तक युवती ने लड़ी लड़ाई, राज्य-केंद्र से मदद में मिले सिर्फ 5 लाख रुपये

उत्तरकाशी डीएम की साइबर अपराधियों ने बनाई फेसबुक पर फर्जी आईडी

आगरा घूमने के लिए गए थे पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिला` एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…

कर्नाटक गोल्डन चैरियट ट्रेन रूट का होने जा रहा विस्तार, अब मुंबई और औरंगाबाद तक चलेगी लग्जरी रेल, जानिए डीटेल




