छिंदवाड़ा, 4 अक्टूबर . Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड्रिफ सिरप के सेवन से कई बच्चों की मौत के बाद राज्य Government ने सख्त कदम उठाते हुए सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी के साथ सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य सभी उत्पादों की बिक्री पर भी बैन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सीएम मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सिरप को बनाने वाली फैक्ट्री तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित है. हादसे की सूचना मिलने के बाद Madhya Pradesh Government ने तुरंत तमिलनाडु Government को जांच के लिए सूचित किया था. Saturday की सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसके आधार पर संबंधित कंपनी और उसके उत्पादों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.
सीएम यादव ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. इस सिरप की बिक्री को पूरे Madhya Pradesh में बैन कर दिया गया है. सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है.”
सीएम यादव ने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, “सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य Government ने तमिलनाडु Government को जांच के लिए कहा था. जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है. बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी. राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.”
प्रशासन भी मामले की गंभीरता को समझते हुए पूरी तत्परता से जांच और कार्रवाई में जुटा हुआ है. स्थानीय स्तर पर भी इस मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है.
इससे पहले 1 अक्टूबर को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मनीष शर्मा ने कहा था कि अभी तक इन दवाओं की सप्लाई Governmentी अस्पतालों में नहीं होती थी, लेकिन एहतियातन प्राइवेट मेडिकल स्टोर्स पर भी कोल्ड्रिफ और नेक्सट्रॉस-डीएस की बिक्री रोक दी गई है.
डॉ. शर्मा ने बताया था कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि Bhopal में इन सिरप्स की पहले से बिक्री हो रही थी या नहीं. उन्होंने कहा था, “कंपनी के प्रोडक्ट की सेल पर रोक लगाई गई है. पहले यह दवा यहां कितनी मात्रा में बिकी, इसकी भी जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी.”
इस बीच अब जांच रिपोर्ट आ गई है और इस सिरप की बिक्री को पूरे Madhya Pradesh में बैन कर दिया है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
रोहित को कप्तान नहीं देखना... बीसीसीआई के फैसले से नाखुश हरभजन सिंह, गिल को लेकर क्या कहा?
8वां वेतन आयोग: 2026 से मिलेगी बंपर सैलरी, जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!
रोहित और विराट नहीं खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बयान ने तोड़े करोड़ों फैंस के दिल
पंजाब : मुक्तसर साहिब जिला पुलिस ने हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
फर्रूखाबाद के कोचिंग सेंटर में जोरदार धमाका, 2 लोगों के उड़े चीथड़े, 5 घायल