जमशेदपुर, 11 मई . जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमदा गांव में एक वाहन चालक का शव रविवार को पेड़ से लटकता पाया गया. मृतक की पहचान 51 वर्षीय माधव सरदार के रूप में हुई है. वह इसी गांव के रहने वाले थे. उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
माधव एक ट्रांसपोर्टर के अधीन डंपर चलाते थे. परिजनों का कहना है कि वह हर रोज की तरह रविवार को सुबह करीब सात बजे अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकले थे. करीब दो घंटे बाद गांव के कुछ लोगों ने उनका शव गांव से थोड़ी दूर जुड़ीटुंगरी नामक जगह पर एक पेड़ पर लटकता देखा. जानकारी पाकर परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. पोटका थाने की पुलिस ने शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा.
परिजनों ने पुलिस के समक्ष आशंका जताई है कि उनकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है. उनका कहना है कि माधव सरदार कभी आत्महत्या नहीं कर सकते. घर में न तो किसी तरह का विवाद था और न कोई परेशानी. पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू ने बताया कि परिवार के अलावा अन्य लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है. पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों एंगल पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति कुछ स्पष्ट हो सकती है. तहकीकात पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.
झारखंड में हाल में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं. 9 मई को झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय सूरज उरांव का शव पेड़ से लटका पाया गया था. खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में 25 अप्रैल को सीपीआई एमएल के कार्यकर्ता डूंगी गांव निवासी 35 वर्षीय राम सिंह मुंडा का शव भी जंगल में एक पेड़ पर झूलता पाया गया था.
–
एसएनसी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
जींस में आखिर क्यों होती है ये छोटी पॉकेट? ये रहस्य जानकर रह जाएंगे हैरान
Video viral:जंगल के बीच में लड़की ने कर दी ऐसी हरकत की जिसने भी देखा कर ली आंखे बंद, शर्म से हो जाएंगे आप भी...वीडियो हो रहा वायरल
Petrol Diesel Prices: पाकिस्तान संग तनातनी का असर: सोमवार को बदले पेट्रोल के भाव
Ayushman Card Age Limit: आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज में उम्र की कोई सीमा नहीं, जानें कौन ले सकता है इसका लाभ
पुंछ में पाकिस्तानी हमले में जुड़वां बच्चों की हुई थी मौत, परिजन बोले - एक तो बच जाता