राजगढ़,30 सितम्बर . संवाद से समाधान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा ने सभागार में शिकातकर्ताओं और संबंधित अधिकारियों को सन्मुख सुना और शिकायतों का निराकरण करवाया साथ ही गैर जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. कार्यक्रम में शिकायतकर्ता रजनीश दांगी ने बताया कि समग्र आईडी में ससुर हजारीलाल दांगी को जीवित होते हुए भी मृत घोषित कर दिया गया है, शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर डाॅ. मिश्रा ने तत्कालीन पंचायत सचिव प्रेमसिंह दांगी को निलंबित किया और जनपद पंचायत सीईओ खिलचीपुर की एक वेतनवृद्वि रोकने के निर्देश दिए.
शिकायर्तकर्ता रामचंद्र दांगी ने बताया कि विवाहित होने के बाद भी समग्र आईडी में उसे और उसकी पत्नी शीलाबाई को अविवाहित कर दिया गया है. शिकायत पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जीरापुर की एक वेतनवृद्वि रोकने के निर्देश दिए गए. शिकायतकर्ता नौशादअली ने बताया कि उसके परिवार आईडी में चार अज्ञात लोगों के नाम जोड़ दिए गए है, जिससे उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, नगरपालिका राजगढ़ प्रभारी की एक-एक वेतनवृद्वि रोकने के निर्देश दिए. वहीं अन्य शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
मुनव्वर फारूकी की हत्या की साजिश नाकाम, दो खूंखार शूटर धराए!
अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर बस पलटने से 18 तीर्थयात्री घायल
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवारी का 105 वर्ष की आयु में निधन
ईरानी कप : रेस्ट ऑफ इंडिया सिर्फ 214 रन पर ऑलआउट, विदर्भ के पास शानदार बढ़त
Ladakh : लेह में खुले कक्षा 8वीं तक के स्कूल, अब हालात सुधरने की उम्मीद